पावरकॉम की तीन मुलाजिम जत्थेबंदियों ने किया प्रदर्शन

मुलाजिम जत्थेबंदियों की तरफ से काले बिल्ले लगाकर अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:56 PM (IST)
पावरकॉम की तीन मुलाजिम जत्थेबंदियों ने किया प्रदर्शन
पावरकॉम की तीन मुलाजिम जत्थेबंदियों ने किया प्रदर्शन

संसू, लहरा मोहब्बत : पंजाब और यूटी मुलाजिम संघर्ष मोर्चे के आह्वान पर गुरु हरगोबिद प्लांट लहरा मोहब्बत के मुख्य गेट पर मुलाजिम जत्थेबंदियों की तरफ से काले बिल्ले लगाकर अर्थी फूंक रोष प्रदर्शन किया गया। इसमें तीन जत्थेबंदियां इंप्लाइज यूनियन, टेक्निकल सर्विस यूनियन, इंप्लाइज फैडरेशन ने भाग लिया। इंप्लाइज यूनियन के प्रधान सुखविदर सिंह किल्ली, महासचिव जगजीत सिंह कोटली यूनियन के प्रधान सुखविदर सिंह किल्ली, महासचिव जगजीत सिंह कोटली, इंप्लाइज फैडरेशन के प्रधान बलजीत सिंह बराड़, महासचिव तरसेम सिंह, मेजर सिंह दादू, विजय कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहाकि पंजाब सरकार कोरोना महामारी की आढ़ में मुलाजिमों और पेंशनरों के वेतनों और भत्तों में कटौती कर रही हैं। डीए और पिछला बकाया देने की बजाय मुलाजिमों पर 200 रुपये महीना जजियां टैक्स लगा दिया गया। उन्होंने मांग की कि कच्चे मुलाजिमों को पक्के किया जाए, पे कमीशन की रिपोर्ट तुरंत लागू की जाए, बठिडा थर्मल को पराली पर चलाया जाए, मुलाजिमों की रुकी तरक्की की जाए। इस मौके रतनपाल जोशी, निर्भे सिंह, अजैब सिंह, महाराज कृष्ण, सरुप सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी