पॉवर इंजीनियर्स ने गोल्डन हॉक्स की टीम को हराया

पॉवर इंजीनियर्स और गोल्डन हॉक्स (सराफा कारोबारी) की टीमों के बीच हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:11 PM (IST)
पॉवर इंजीनियर्स ने गोल्डन हॉक्स की टीम को हराया
पॉवर इंजीनियर्स ने गोल्डन हॉक्स की टीम को हराया

जागरण संवाददाता, बठिडा : रैनबो स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब की कॉरपोरेट लीग का 16वां मैच पॉवर इंजीनियर्स और गोल्डन हॉक्स (सराफा कारोबारी) की टीमों के बीच हुआ। इस दौरान पॉवर इंजीनियर्स के खिलाड़ियों ने अपनी पॉवर दिखाते हुए गोल्डन हॉक्स की टीम को 62 रन से चित कर दिया। टॉस जीतकर गोल्डन हॉक्स की टीम ने बल्लेबाजी के बजाय फील्डिंग को चुना। पॉवर इंजीनियर्स की टीम ने बल्लेबाजी संभालते हुए निर्धारित 26 ओवर में 11 विकेट पर 239 रन जोड़े। जबकि बाद बल्लेबाजी को उतरी गोल्डन हॉक्स की टीम 25.5 ओवर में 177 रन पर ही आउट हो गई। पॉवर इंजीनियर्स की टीम को 62 रन पर विजयी घोषित किया गया। पुलिस लाइन स्थित कॉप्स क्लब में हुए इस मैच के उम्दा प्रदर्शन में पॉवर इंजीनियर्स के राजिदर कुमार बेस्ट इन टेन बॉल्स, गगनदीप सिगला बेस्ट कैचर, जतिदर सिद्धू इक्नोमिक स्पेल, गुरविदर बराड़ फाइव विकेट्स हॉल व गोल्डन हॉक्स के खिलाड़ी अमन कुमार नॉटेबल कंट्रीब्यूशन चुने गए। जबकि पॉवर इंजीनियर्स के नरिदरपाल सिंह मैन आफ दी मैच घोषित किए गए।

chat bot
आपका साथी