रामपुरा फूल में आरओबी को लेकर राजनीति, दुकानदार चाहते हैं आरयूबी

शहर के अंदरूनी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को लेकर शहर में राजनीति तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 10:28 PM (IST)
रामपुरा फूल में आरओबी को लेकर राजनीति, दुकानदार चाहते हैं आरयूबी
रामपुरा फूल में आरओबी को लेकर राजनीति, दुकानदार चाहते हैं आरयूबी

जीवन जिदल, रामपुरा फूल

शहर के अंदरूनी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को लेकर शहर में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां शिअद तथा आम आदमी पार्टी इसका विरोध कर रहे लोगों के पक्ष के में खड़े है। वहीं दूसरी ओर सत्ता पर विराजमान कांग्रेस द्वारा लोगों को यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए हर हाल में आरओबी बनने की बात कही जा रही है। हालांकि शहर के दुकानदार भी आरओबी का विरोध कर रहे हैं और संघर्ष कमेटी बनाकर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि यहां रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) बनाया जाए।

दरअसल जिला बठिडा का शहर रामपुरा फूल दो हिस्सों में बंटा हुआ है। शहर का एक हिस्सा नाभा मंडी तो दूसरा हिस्सा पटियाला मंडी के नाम से जाना जाता है। शहर की दोनों मंडियों को जोड़ने वाला रेलवे फाटक ट्रेनों के आवागमन के कारण अक्सर बंद रहता है। फाटक बंद होने पर इसके दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं तथा ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन जाती है। इसके चलते एक मंडी से दूसरी मंडी जाने वाले वाहन चालकों तथा पैदल राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। शहर वासियों द्वारा समस्या के लिए लंबे समय से उक्त रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज अथवा ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है। वर्ष 2018-19 के बजट में ओवरब्रिज के लिए मंजूर हुए 18 करोड़

पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में पास किए गए बजट में उक्त रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने हेत 18 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई थी। पंजाब सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय हलका विधायक गुरप्रीत सिंह कांगड द्वारा जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही गई थी। 65 करोड़ की लागत से 1135 मीटर लंबा बनेगा ओवरब्रिज

कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष सुनील बिट्टा ने बताया कि शहर की नाभा तथा पटियाला मंडी को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज 1135 मीटर लंबा होगा। नाभा मंडी की तरफ इसकी लंबाई 725 मीटर, पटियाला मंडी की तरफ 280 मीटर तथा रेलवे की जगह पर 130 मीटर होगी। निर्माण जेके बिल्डर्स द्वारा किया जाएगा तथा इसके निर्माण पर 65 लाख रुपये खर्च होंगे, जो अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

विरोध: दुकानदारों ने दुकानें बंद कर बनाई संघर्ष कमेटी

ओवरब्रिज के विरोध में रेलवे फाटक के दोनों तरफ स्थित फैक्ट्री रोड तथा रेलवे रोड के दुकानदारों ने एंटी फ्लाईओवर संघर्ष कमेटी के बैनर तले संघर्ष तेज कर दिया है। दुकानें बंद कर फैक्ट्री रोड पर अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया गया है। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोहल ने कहा कि ओवरब्रिज बना तो उनका कारोबार ठप हो जाएगा। स्कूली बच्चे, रिक्शा चालकों तथा रेहड़ी वाले परेशान होंगे। इसलिए आरयूबी बनाया जाए। दुकानदारों की बात माने सरकार: शिअद

शिअद के हलका इंचार्ज गुरप्रीत सिंह मलूका ने कहा कि जिस काम से लोगों को तकलीफ हो सरकार को वह काम नहीं करना चाहिए। ऐसी कोई चीज नहीं है, जिसे बदला न जा सके। यदि ओवरब्रिज बनने से दुकानदारों का नुकसान होता है तो सरकार को अंडरब्रिज बनाना चाहिए। यदि दुकानदार इसके खिलाफ अदालत में जाना चाहें तो शिअद हर प्रकार की मदद को तैयार है। समर्थन: दोनों तरफ लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: कांग्रेस

मार्केट कमेटी रामपुरा फूल के चेयरमैन तथा सीनियर कांग्रेस नेता संजीव टीना तथा कांग्रेस के सिटी अध्यक्ष सुनील बिट्टा ने कहा कि शहरवासियों तथा आसपास के लोगों को रेलवे फाटक पर होने वाली यातायात समस्या से निजात दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ द्वारा काफी प्रयास कर ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दिलाई गई है। इससे जाम की समस्या का समाधान होगा, विरोधी राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए लोगों को भड़का रहे हैं।

chat bot
आपका साथी