जिले के 18 हजार 687 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधी बूंदें

माइग्रेटरी पल्स पोलियो राउंड के दौरान सिविल सर्जन बठिडा तेजवंत सिंह की अगुआई में स्लम एरिया के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 03:16 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 03:16 PM (IST)
जिले के 18 हजार 687 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधी बूंदें
जिले के 18 हजार 687 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधी बूंदें

संस, बठिडा : माइग्रेटरी पल्स पोलियो राउंड के दौरान सिविल सर्जन बठिडा तेजवंत सिंह की अगुआई में स्लम एरिया के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गई। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिगला, मेडिकल अधिकारी डा. हसन सरदार सिंह व जिला डिप्टी मास मीडिया अधिकारी कुलवंत सिंह शामिल हुए। इस दौरान सिविल सर्जन ने इलाका निवासियों को इस प्रोग्राम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेशक पोलियो जैसी बीमारी का हम खात्मा कर चुके हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान व अफगानिस्तान में ऐसे पोलियो के मरीज पाए जा रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की तरफ से वर्ष में दो बार माइग्रेटरी प्लस पोलियो के दौरान प्रवासी मजदूरों के बच्चों, निर्माण की जगह पर कार्य करते लेबर के बच्चों व भट्ठों के ऊपर कार्य करते लेबर के बच्चों को पल्स पोलियो की बूंदें पिलाई जाती हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से बठिडा में कुल 18 हजार 687 बच्चों को बूंदें पिलाई जाएंगी। वहीं घर से घर 89 टीमों, पथेरों, सेलरों व निर्माण अधीन चल रहे कार्यों में मौजूद प्रवासी मजदूरों के बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाने के लिए 48 मोबाइल टीमों व दो ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इस दौरान एलएलवी मलकीत कौर, फार्मेसी मधुबाला, एएनएम हरजिदर कौर, उषा रानी, स्टाफ नर्स, राजविदर कौर व गोपाल राय भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी