कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने पर 1.32 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

जिला पुलिस की तरफ से कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए और केस भी दर्ज किए गए। कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वालों से पुलिस ने 1 करोड़ 32 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम वसूली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:55 PM (IST)
कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने पर 1.32 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला
कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने पर 1.32 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

जासं,बठिडा : जिला पुलिस की तरफ से कोरोना काल में नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए और केस भी दर्ज किए गए। कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वालों से पुलिस ने 1 करोड़ 32 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम वसूली है। वहीं कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वालों पर 425 केस दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो संस्था के संजीव गोयल ने एसएसपी दफ्तर से सूचना अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी थी। इसमें बठिडा पुलिस की तरफ जिले में क‌र्फ्यू व लाकडाउन के दौरान कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर 22 मार्च 2020 से अब तक बिना मास्क के 28 हजार 862 लोगों के चालान काटे गए हैं। इसमें 1 करोड़ 30 लाख 76 हजार 50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं एकांतवास की उल्लंघना करने पर 26 लोगों के चालान काट 26 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 952 चालान काटकर 1 लाख 14 हजार 800 रुपये वसूले गए।

सोशल डिस्टेंसिग के 14 चालान काटे गए हैं और कुल 28 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इतना ही नहीं जिला पुलिस ने कोरोना के नियमों का उल्लंघना करने वालों पर 425 केस भी दर्ज किए हैं। 1 जनवरी 2019 से 21 मार्च 2020 तक बिना कागजों के 1590 वाहन जब्त किए गए। इसमें 22 मार्च 2020 के बाद तक 883 वाहन शामिल हैं, जबकि 1 जनवरी 2019 के बाद से अब तक यह संख्या 2473 वाहन है।

chat bot
आपका साथी