नशा तस्करी में महिला समेत 16 गिरफ्तार, चार फरार

नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत बठिडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 16 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:56 PM (IST)
नशा तस्करी में महिला समेत 16 गिरफ्तार, चार फरार
नशा तस्करी में महिला समेत 16 गिरफ्तार, चार फरार

जासं,बठिडा: नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत बठिडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की, हेरोइन, शराब व लाहन बरामद कर 20 नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने मौके पर 16 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

सीआइए स्टाफ के एएसआइ परविदर सिंह के मुताबिक बीते दिनों पुलिस टीम ने मौड़ मंडी में नाकाबंदी कर चेकिग कर रहे थे। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली एक्टिवा पर घूम रहे आरोपित हरबंस सिंह व पदम किशोर निवासी मौड़ मंडी को शक के आधार पर रोककर उनकी स्कूटी की तलाशी ली, तो उसमें से 20 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह दिल्ली के पास स्थित बहादुरगढ़ से उक्त नशीली गोलियां खरीदकर लेकर आए थे, जिन्हें वह बठिडा जिले व आसपास के एरिया में सप्लाई करते है। इस काम में उनका तीसरा साथी जसविदर सिंह निवासी मौड़ मंडी भी शामिल है, जोकि पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों पर पहले भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है। इसी तरह थाना थर्मल के एएसआइ काका सिंह ने भी नाकाबंदी के दौरान स्थानीय करतार कालोनी बठिडा से स्कूटर सवार आरोपित मनीश कुमार निवासी करतार कालोनी को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 11 नशीली दवा की शीशियां व 80 गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया।

थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह ने भी गांव जस्सी बागवाली हाईटेक के पास की नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियों गाड़ी नंबर पीबी-10डीजैड-7070 को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो गाड़ी में सवार गुरजिदर सिंह निवासी वैरोके व गुरप्रीत सिंह निवासी समालसर जिला मोगा से 34 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। उक्त दोनों आरोपित राजस्थान से भुक्की लेकर आए थे। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव हररायेपुर के पास से आरोपित कुलदीप सिंह निवासी गांव हररायेपुर, दविदर सिंह निवासी जीदा, सुखपाल सिंह निवासी गांव गिलपत्ती, गुरसेवक सिंह निवासी गोनियाना मंडी व रमनदीप सिंह निवासी गांव नेहियांवाला को 10 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

वहीं थाना सदर बठिडा के हवलदार बिक्कर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बीड़ तलाब में छापेमारी कर आरोपित सतनाम सिंह को 20 लीटर अवैध शराब व 160 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह एएसआइ धर्मवीर शर्मा ने बीड़ तलाब निवासी महिला स्वर्णजीत कौर को 20 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। थाना दयालपुरा के एएसआइ गुरजंट सिंह ने गांव जलाल से आरोपित नच्छतर सिंह को पौने आठ बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। थाना सिटी रामपुरा के एसआइ राजविदर सिंह ने गांव महाराज में छापामारी कर आरोपित बलविदर सिंह को 45 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। थाना तलवंडी साबो के हवलदार भूपिदर सिंह ने गांव भागीवांदर में छापेमारी कर आरोपित जगदेव सिंह को 20 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया, जबकि उसका दूसरा साथी गुरमेल सिंह व ज्योति सिंह निवासी गांव भागीवांदर फरार हो गए। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ धर्मवीर सिंह ने गांव संगत कैचियां के पास की नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली, तो गाड़ी से 192 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर गाड़ी सवार अमनदीप सिंह निवासी जोगा नगर बठिडा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दूसरे साथी मनदीप सिंह निवासी मलवाला और निर्मल सिंह को मामले में नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

chat bot
आपका साथी