डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स दिए

डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए प्लेटलेट्स दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:49 PM (IST)
डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स दिए
डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स दिए

जासं, बठिडा : समाजसेवी संस्था साथी वेलफेयर सोसायटी के इमरजेंसी रक्तदान यूनिट की ओर से तीन डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए प्लेटलेट्स दिए गए। सोसायटी अध्यक्ष जतिदर गोगिया ने बताया कि बठिडा के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज के लिए मनप्रीत सिंह बराड़, निजी अस्पताल में दाखिल डेंगू मरीज के लिए सोनू कुमार व एक अन्य मरीज के लिए को रक्त की जरूरत पड़ने पर सोसायटी सदस्य विजय अरोड़ा ने रक्तदान किया। मरीजों के वारिसों ने सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा भी उपस्थित थे। इसके अलावा नौजवाना वेलफेयर सोसायटी के खूनदान यूनिट द्वारा दो मरीजों के लिए इमरजेंसी रक्त व एसडीपी सैल का प्रबंध किया गया। यूनिट के प्रभारी रूबल जौड़ा व वालंटियर जनेश जैन ने बताया कि अस्पताल में दाखिल डेंगू मरीज के लिए संस्था के सदस्य कृष्ण बांसल के अलावा एक अन्य मरीज के लिए संस्था के वालंटियर राकेश बांसल ने रक्तदान किया।

---------

साहिल गर्ग

chat bot
आपका साथी