जामुन, अमरूद और आंवला के पौधे लगाए

नेता रणधीर सिंह जंडू की ओर से सोमवार को गांव की सांझी जगहों पर पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:38 PM (IST)
जामुन, अमरूद और आंवला के पौधे लगाए
जामुन, अमरूद और आंवला के पौधे लगाए

संवाद सूत्र, संगत मंडी : गांव जोधपुर रोमाणा के समाजसेवी जसपाल सिंह रोमाणा, जगजीत सिंह तथा यूथ कांग्रेस के नेता रणधीर सिंह जंडू की ओर से सोमवार को गांव की सांझी जगहों पर पौधे लगाए गए। इनमें जामुन, अमरूद, आंवला, सुहंजना, नीम से पौधे शामिल है। आंवला और नीम औषधीय पौधे हैं। उक्त लोगों ने कहा कि प्रदूषण के कारण वातावरण खराब हो रहा है। इसे साफ-सुथरा रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने बहुत जरूरी हैं। इसीलिए पिछले कुछ दिनों से पंचायत के सहयोग के साथ यह पौधे लगाए जा रहे हैं। सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार होने के बावजूद कोरोना वायरस के खतरे के कारण उन्होंने बहनों के पास जाने की बजाए पौधे लगाकर इस दिन को यादगारी बनाया।

chat bot
आपका साथी