एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज में पौधारोपण किया

एनएसएस की गतिविधियों के अंतर्गत कालेज प्रिसिपल डा. अन्नु मल्होत्रा की अगुआई में प्रांगण में पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:42 PM (IST)
एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज में पौधारोपण किया
एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज में पौधारोपण किया

संस, बठिडा: एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज आफ एजुकेशन में एनएसएस की गतिविधियों के अंतर्गत कालेज प्रिसिपल डा. अन्नु मल्होत्रा की अगुआई में प्रांगण में पौधारोपण किया गया। साथ ही खजाना प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बेटी दिवस को समर्पित घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करके प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्थान सुखमनप्रीत कौर, दूसरा स्थान रचना व तीसरा स्थान चार्ली अरोड़ा तथा अनुप्रीत शर्मा ने हासिल किया। प्रधान संजय गोयल ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। नाट्यम नेशनल थियेटर फेस्टिवल कल से नाट्यम नेशनल थियेटर फेस्टिवल की तरफ से नाटक मेला 30 सितंबर को रोज गार्डन में स्थित बलवंत गार्गी ओपन एयर थियेटर में करवाया जा रहा है। नाट्यम बठिडा के डायरेक्टर कीर्ति कृपाल और चेयरमैन डा. कशिश गुप्ता ने बोताया कि यह दसवां नाट्यम मेला पूरे 15 दिन शाम साढ़े सात बजे आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पहले दिन महाराजा रणजीत सिंह पर अधारित नाटक 'लोक मना दा राजा' के साथ शुरू होगा। यह थियेटर फेस्टिवल नार्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकैडमी, हरियाणा कला परिषद, व पंजाब संगीत नाटक अकेडमी के बहुमूल्य सहयोग से करवाया जा रहा है। शहरवासियों को नाटक मेले में शामिल होने का न्योता देते हुए नाट्यम के प्रधान सुदर्शन गुप्ता और डिजाइनर गुरनूर सिंह ने बताया कि इस रंग मंच मेले के दौरान जम्मू-कश्मीर से आ रही टीम की तरफ से अमृता प्रीतम की कविताओं पर अधारित नाटक पेश किया जाएगा, जबकि तेलंगना और राजस्थान की टीम की तरफ से भी नाटक पेश होंगे। उन्होंने अपील की कि शहर के लोग इस फेस्टिवल का आनंद जरूर उठाएं।

chat bot
आपका साथी