फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किसानों के संघर्ष का किया समर्थन

किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखने का फैसला किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:20 PM (IST)
फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किसानों के संघर्ष का किया समर्थन
फोटोग्राफर एसोसिएशन ने किसानों के संघर्ष का किया समर्थन

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : फोटोग्राफरों की पंजाब स्तर की जत्थेबंदी दी पंजाब फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की तरफ से किसानों के संघर्ष का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद रखने का फैसला किया। इस संबंधी एमसी पार्क में मीटिग की गई जिस दौरान इकाई भुच्चो मंडी के प्रधान हरमेल सागर ने बताया कि प्रदेश की जत्थेबंदी की तरफ से लिए इस निर्णय के हक में अपनी दुकानें बंद रखी जाएगी और किसानों की तरफ से किए जा रहे संघर्ष में शामिल हुआ जाएगा। उन्होंने कहाकि जिस तरह केंद्र सरकार की तरफ से लोक विरोधी कानून लाए जा रहे हैं, आने वाले समय दौरान छोटे दुकानदारों पर भी यह शिकंजा कसा जाने वाला है। मीटिग में उपप्रधान बलजिदर बबला, सचिव तेजिदर लाडी, सुनील कुमार, बलजिदर, गुरप्रीत निक्का, हरजीत सिंह, राजू, बिदी, चिकी, कर्मजीत शर्मा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी