पीएचसी बल्लुआणा को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सार्टिफिकेट

पीएचसी बल्लुआणा ब्लाक गोनियाना को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सार्टिफिकेट दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:37 PM (IST)
पीएचसी बल्लुआणा को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सार्टिफिकेट
पीएचसी बल्लुआणा को मिला नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सार्टिफिकेट

जासं, गोनियाना: भारत सरकार की तरफ से अच्छी सेहत सेवाएं देने के लिए एनक्यूएएस की तरफ से तय किए गए मापदंडो को पूरा करने पर पीएचसी बल्लुआणा ब्लाक गोनियाना को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सार्टिफिकेट दिया गया। इसके अलावा कायाकल्प प्रोग्राम में भी पीएचसी लेवल में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त करने पर पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन पंजाब सरकार की तरफ से पीएचसी बल्लुआणा को अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड गत वीरवार को चंडीगढ़ में सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू ने सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो को प्रदान किया। सीएमओ डा. ढिल्लो ने इस अवार्ड पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पीएचसी बल्लुआणा के समूह स्टाफ इस प्राप्ति के लिए बधाई दी। डा. मीनू गर्ग 'भीष्म डिटर्मिनेशन अवार्ड' से सम्मानित सुदेश वाटिका कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी सेकेंडरी स्कूल भागीबांदर के प्रि. डा. मीनू गर्ग को 'भीष्म डिटरमिनेशन अवार्ड 2021' से सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह खरड़ के एनीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आल इंडिया प्रिसिपल एसोसिएशन की अगुआई में करवाया गया। पुरस्कार के लिए 3100 प्रिसिपलों ने अपना नाम दर्ज करवाया था। इनमें पूरे भारत में से 400 प्रिसिपल चुने गए।

इस पुरस्कार के लिए रखे गए विभिन्न मापदंडों को पूरा करने के लिए प्रिसिपल मीनू गर्ग को एआइपीए के प्रधान नवदीप भारद्वाज, उपप्रधान डा. अतुल हंस, महासचिव पवन गुप्ता व पूसा प्रधान विनोद खुराणा व पूजा के महासचिव महिदर सिंह ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। डा. गर्ग ने कहा कि सुदेश वाटिका कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 2003 से बच्चों का सर्वपक्षीय विकास कर रहा है। स्कूल के अध्यापक समय व तकनीकों के अनुसार अपने मिशन में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी