बठिंडा में निजी के बजाय सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए अधिकतर पहुंच रहे लोग

कोरोना संक्रमण को हराने के लिए बठिडा के लोग धीरे-धीरे एकजुट होने लगे हैं। वैक्सीनेशन के जरिये वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 10:00 PM (IST)
बठिंडा में निजी के बजाय सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए अधिकतर पहुंच रहे लोग
बठिंडा में निजी के बजाय सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए अधिकतर पहुंच रहे लोग

नितिन सिगला, बठिडा : कोरोना संक्रमण को हराने के लिए बठिडा के लोग धीरे-धीरे एकजुट होने लगे हैं। वैक्सीनेशन के जरिये वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। शनिवार तक 40 हजार बठिडा वासी टीकाकरण करवा चुके हैं। वहीं, शनिवार को कोविड वैक्सीन लगाने में जिले ने अपना ही रिकार्ड तोड़ डाला। विभिन्न सरकारी व निजी अस्पताल व चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर पहली बार 2332 लोगों ने टीकाकरण कराया, जबकि सेहत विभाग की तरफ से बठिडा जिले का 9200 से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।

वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीनेशन करने के फैसले के बाद बठिडा शहरी के लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है और निश्शुल्क टीका लगवाने के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा टीकाकरण केंद्रों और कैंपों में टीकाकरण करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सरकारी आकड़ों की बात करें तो मार्च माह में जहां रोजाना प्राइवेट अस्पतालों में 500 से 600 लोगों का टीकाकरण हो रहा था, वहीं अब वह 100 से नीचे पहुंच गया है। अब रोजना 60 से 70 लोग ही प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवा रहे हैं, जबकि सरकारी में 800 से लेकर 1500 तक रोजाना लोग टीका लगवा रहे हैं।

--------

तारीख सरकारी प्राइवेट

1 1091 186

2 800 133

3 1419 143

4 1215 114ॉ

5 943 36

6 1156 40

7 1097 60

8 1285 55

9 1650 35

10 2269 63 बुजुर्गों में टीकाकरण का जबरदस्त क्रेज

वैसे तो इस चरण में विशेष रूप से 45 से 59 साल की उम्र के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। लेकिन अभी वृद्धजनों में टीकाकरण का काफी क्रेज दिख रहा है। 12308 बुजुर्गों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। वहीं, टीकाकरण केंद्रों पर 3642 बुजुर्ग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 59 साल के 7326 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में 45 से 59 साल के कुल 7326 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने में शहरी क्षेत्र के लोग जागरूक दिखे, जबकि ग्रामीण लोग अभी कम ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 6584 लोगों ने पहली डोज और 468 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। निजी अस्पतालों में 1235 लोगों को पहला और 14 लोगों को दूसरा टीका लगा।

----------

स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाई दूसरी डोज

कुछ दिन पहले वैक्सीन का पहला टीका लगाने से छूटे स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण पर रोक लगा चुकी है। अब ये नियमानुसार आम लोगों की तरह ही वैक्सीनेशन कराएंगे। हालांकि दूसरी डोज लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज लगाई जा रही है। शनिवार तक 3466 स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली और 1120 ने दूसरी डोज लगवाई है, तो 6364 ने फ्रंटलाइन वर्करों ने पहली और 1460 ने दूसरी डोज लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी