फीसों में की गई बढ़ोतरी का जताया विरोध

पंजाब सरकार की तरफ से मेडिकल कालेजों की फीसों में की गई बढ़ोतरी को लेकर विरोध तेज हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:53 PM (IST)
फीसों में की गई बढ़ोतरी का जताया विरोध
फीसों में की गई बढ़ोतरी का जताया विरोध

जासं, बठिडा : पंजाब सरकार की तरफ से मेडिकल कालेजों की फीसों में की गई बढ़ोतरी को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसमें पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज (पीसीएमएस) एसोसिएशन की बैठक आयोजित कर सरकार की तरफ से एमबीबीएस कोर्स में दाखिला फीसों में की गई बढ़ोतरी का विरोध जताया है। एसोसिएशन के प्रधान डॉ. गुरमेल सिंह ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और लोगों का रोजगार पूरी तरह से बंद हो गया है, वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से छात्रों को राहत देने की बजाय उनपर बिना कारण लाखों रुपये का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। कोविड के कारण उत्पन्न स्थिति में सरकार की तरफ से उठाया गया कदम जहां समाज विरोधी है और शिक्षा के खिलाफ है। सरकार एजुकेशन को प्रमोट करने का दावा कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मेडिकल एजुकेशन में इस तरह के कदम उठा उसे समाप्त करने की साजिश रच रही है। इससे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जा सकता है। डॉ. गुरमेल सिंह ने बताया कि सरकारी मेडिकल कालेजों में अधिक तादाद में मध्यम वर्ग, पिछड़े वर्ग व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चे होते है। अब सरकार ने फीसे बढ़ोतरी कर इस वर्ग के बच्चों के लिए परेशानी बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी