दिल के मरीज बिना किसी डर लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन: डा.मोदी

दिल की बीमारी के मरीज भी कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। उनको कोई नुकसान नहीं होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:01 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:01 AM (IST)
दिल के मरीज बिना किसी डर लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन: डा.मोदी
दिल के मरीज बिना किसी डर लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन: डा.मोदी

जागरण संवाददाता बठिडा: दिल की बीमारी के मरीज भी कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। उनको कोई नुकसान नहीं होगा। उनके लिए तो यह बेहद जरूरी है। दिल के मरीजों का शंका बठिडा के मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग के डायरेक्टर डा.रोहित मोदी ने दूर की। वह सोमवार को दैनिक जागरण के प्रोग्राम हेलो जागरण में भाग लेने के लिए दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचे थे। डा. मोदी ने कहा कि दिल के मरीजों को काफी शंकाएं हैं कि कहीं कोरोना की वैक्सीन उन्हें नुकसान न पहुंचा दे। ऐसा कुछ भी नहीं है। बदलते लाइफस्टाइल के कारण दिल के दौरों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस मौके उन्होंने लोगों के सवालों के जबाव भी दिए।

सवाल: कोरोना नेगेटिव होने के कितने दिन बाद प्लाजमा दान किया जा सकता है? -अलका

जवाब: कोरोना के नेगेटिव होने के चार सप्ताह बाद प्लाजमा दान किया जा सकता है।

सवाल: मेरी माता बजुर्ग हैं। उनको चक्कर आते हैं। यह मामूली बात है या यह खतरनाक भी हो सकता है? -गुरविदर सिंह मान

जवाब: यह खतरनाक साबित हो सकते हैं। आप को दो डाक्टरों को दिखाना चाहिए। एक तो दिल के रोग के माहिर डाक्टर को और दूसरा न्यूरो के डाक्टर को।

सवाल: मुझे पैदल चलते समय दिल में दर्द महसूस होता है और पसीना आता है। कोई खतरे वाली बात तो नहीं? -परविदर

जवाब: यह लक्ष्ण दिल की बीमारी के ही हैं। आप को तुरंत टीएमटी व अन्य टेस्ट कराने चाहिए।

सवाल: मैंने फेफड़ों का आप्रेशन कराया था। क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? -मनदीप सिंह

जवाब: वैक्सीन के साइड ईफेक्ट एक फीसद से भी कम आए हैं। आप कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं।

सवाल: क्या कोरोना से हार्ट प्राब्लम हो सकती है? -आशुतोष तिवारी

जवाब: कोरोना में हार्ट की 30 फीसद इन्वाल्वमेंट होती है, जबकि इस 30 फीसद में से दस फीसद को ही दिक्कत होती है।

सवाल: मेरी माता का दिल पंपिग कम कर रहा है। क्या उनको वैक्सीन लगवा सकते हैं? -मोहित

जवाब: उनका पहले चेकअप कराना होगा और फिर ही कुछ बताया जा सकेगा।

सवाल: लाकडाउन के कारण बच्चे घरों में बैठे-बैठे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। क्या करें? -उमेद जैन

जवाब: बच्चों में शौक को डेवलप करना होगा। वे खेलों या एक्सरसाइज व योगा में व्यस्त रहें।

सवाल: मेरे पिता की धड़कन एकदम से बढ़ जाती है। इससे उनको कोरोना होने का डर तो नहीं है? -हरप्रीत सिंह

जवाब: आपको चेकअप कराना चाहिए। इसको डायगनाज करना पड़ेगा। इसका कोरोना के साथ कोई संबंध नहीं है। यह कोरोना के लक्ष्ण नहीं हैं।

सवाल: आजकल यंग एज में ही हार्ट अटैक क्यों होने लगे हैं? -गुरपाल सिंह

जवाब: असल में हमारा लाइफस्टाइल बदल गया और खान-पान भी। जंक फूड्ज खाने वालों को हार्ट अटैक होने के खतरे ज्यादा रहते हैं। हमें नान वेज बहुत कम खाना चाहिए और हरी सब्जियां ज्यादा।

सवाल: मेरे पिता की बाइपास सर्जरी हुई थी, लेकिन वह सही नहीं हुई। अब फिर से नाड़ियां बंद हो गई हैं। क्या हम उनको वैक्सीन लगवा सकते हैं? -राज गोयल

जवाब: बिल्कुल, आप अपने पिता को कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी