पार्क बने पार्किंग स्थल, फुटपाथ पर हो रहे अवैध कब्जे

लोगों की सैर करने के लिए अर्बन माडल टाउन फेस वन में बनाए गए पार्क इन दिनों पार्किंग स्थल बनते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:49 PM (IST)
पार्क बने पार्किंग स्थल, फुटपाथ पर हो रहे अवैध कब्जे
पार्क बने पार्किंग स्थल, फुटपाथ पर हो रहे अवैध कब्जे

जासं, बठिडा : बठिंडा डवलपमेंट अथारिटी (बीडीए) अधिकारियों की अनदेखी के चलते बच्चों के खेलने व लोगों की सैर करने के लिए अर्बन माडल टाउन फेस वन में बनाए गए पार्क इन दिनों पार्किंग स्थल बनते जा रहे हैं। इलाके में रहने वाले कुछ प्रभावशाली लोगों ने एरिया के पार्कों को अपनी निजी गाड़ी खड़ी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं सरकारी पार्क की दीवार तोड़कर अपने घर के अंदर से दरवाजे निकाले गए है, ताकि बिना किसी रुकावट के पार्क के अंदर आ जा सके। इतना ही नहीं कई लोगों ने इलाके में बनाए गए सरकारी फुटपाथ पर अपना कब्जा जमाते हुए उन्हें अपनी मकान की जगह के साथ जोड़कर घर को बरामदा बढ़ाया जा रहा है और तो और लोहे की ग्रिल आदि लगाकर पक्के तौर पर उक्त जगह पर अपना कब्जा किया जा रहा है। यह सब कुछ बीडीए दफ्तर के ठीक सामने स्थित माडल टाउन फेस वन पाश एरिया में हो रहा है। इस बारे में लोगों द्वारा कई बार बीडीए अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन बीडीए अधिकारियों के पास इतना भी समय नहीं है कि वह 500 मीटर की दूरी पर हो रहे इन अवैध कब्जों को जाकर रोक सके। सरकारी फुटपाथ पर हो रहे अवैध कब्जों के कारण जहां पर इलाका निवासियों को पैदल चलने के लिए मुश्किल हो रही है। वहीं सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है। बता दें कि इस एरिया में एक गज जमीन की कीमत भी हजारों रुपये में है, ऐसे में कुछ लोगों द्वारा सरकारी फुटपाथ की जगहों पर कब्जा कर सरकार की लाखों रुपये की कीमत वाली जमीन पर अपना कब्जा जमा जा रहा है। वहीं पार्क में गाड़ियां खड़ी होने के कारण बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है। वहीं स्थानीय लोग पार्क में घूम फिर भी नहीं सकते है। बठिडा के माडल टाउन फेस वन में एक पार्क नंबर चार के अंदर खड़ी की गई कार। वहीं दूसरी तरफ एक मकान मालिक ने अपने घर का दायर बढ़ाते हुए सरकारी फुटपाथ को अपने घर के अंदर मिला लिया और घर के अंदर से पार्क में एक दरवाजा निकाल लिया गया है। उधर, बीडीए के सहायक मुख्य प्रशासक विक्रमजीत सिंह शेरगिल का कहना है कि अगर पार्क में गाड़ी खड़ी की जा रही है और पार्क के अंदर दरवाजे निकाले गए है, तो ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन होगा। मामला उनके ध्यान में आ गया है। वह इसपर तुरंत एक्शन लेंगे।

chat bot
आपका साथी