बाजारों में कागज के लिफाफे वितरित किए

बस स्टैंड सब्जी मंडी व आस पास के इलाकों में बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:29 PM (IST)
बाजारों में कागज के लिफाफे वितरित किए
बाजारों में कागज के लिफाफे वितरित किए

जागरण संवाददाता, बठिडा :

बठिडा को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए स्वच्छता मिशन के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर गुरविदर मान की अगुआई में कागज के लिफाफे बनवा कर समाजिक संस्था जीवन ज्योति वेलफेयर क्लब व अखिल अग्रवाल परिवार सभा के प्रधान संदीप अग्रवाल के सहयोग से कोर्ट रोड, बस स्टैंड, सब्जी मंडी व आस पास के इलाकों में बांटे गए। उन्होंने कहा कि वातावरण को बचाने के लिए हम सबको स्वयं जागरुक होना पड़ेगा व प्लास्टिक के लिफाफे से गुरेज करना पड़ेगा। इससे जहां वातावरण दूषित हो रहा है, वहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। जबकि गुरविदर मान ने कहा कि प्लास्टिक का लिफाफा न गलने के कारण बहुत ही विकट समस्याएं पैदा करता है, जो कि पेड़ पौधों के लिए भी नुकसानदायक होता है। वहीं मोटिवेटर शालिनी कौर ने कहा कि संस्थाओं के सहयोग से अभियान लगातार जारी रहेगा व घरेलू लोगों से लिफाफे तैयार करवा कर जागरूकता के लिए बाजारों में बांटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी