पराली को न जलाने पर पंचायतों व मुलाजिमों को देना होगा स्वै घोषणा पत्र

ब्लॉक खेतीबाड़ी अफसरों व खेतीबाड़ी विकास अफसरों की मीटिग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:00 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:00 PM (IST)
पराली को न जलाने पर पंचायतों व मुलाजिमों को देना होगा स्वै घोषणा पत्र
पराली को न जलाने पर पंचायतों व मुलाजिमों को देना होगा स्वै घोषणा पत्र

जागरण संवाददाता, बठिडा : मुख्य खेतीबाड़ी अफसर बहादुर सिंह संधू की अगुआई में ब्लॉक खेतीबाड़ी अफसरों व खेतीबाड़ी विकास अफसरों की मीटिग हुई। इसमें किसानों को धान की पराली को न जलाने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की गई। वहीं किसानों को पराली की संभाल के लिए आधुनिक मशीनरी मुहैया करवाने की हिदायत की गई। जबकि बैठक के दौरान ब्लॉक खेतीबाड़ी अफसरों को हिदायत की गई कि वह संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेट के साथ तालमेल कर ब्लॉक विकास पंचायत अफसर, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व कंबाइन मालिकों की मीटिग कर गांवों की पंचायतों को धान की पराली न जलाने संबंधी प्रेरित करें। इसके साथ ही यह भी हिदायत की कि गांवों की पंचायतें, नंबरदारों व सरकारी मुलाजिमों द्वारा स्वै घोषणा पत्र लिया जाए कि वह धान की पराली को आग नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए धान की कटाई का काम सही ढंग से पूरा किया जाए। विद्यार्थियों को भी ई-लर्निंग के द्वारा धान के अवशेष से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने की अपील की गई।

chat bot
आपका साथी