बरनाला बाईपास पर ओवरब्रिज बनाने काम शुरू, पहले दिन हुई मिट्टी की जांच

बरनाला बाईपास पर नेशनल हाईवे की ओर से बनाए जाने वाले ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:21 PM (IST)
बरनाला बाईपास पर ओवरब्रिज बनाने काम शुरू, पहले दिन हुई मिट्टी की जांच
बरनाला बाईपास पर ओवरब्रिज बनाने काम शुरू, पहले दिन हुई मिट्टी की जांच

जागरण संवाददाता, बठिडा: बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-सात पर बठिडा में आते बल्ला राम नगर व ग्रीन सिटी के चौक को कवर करने के लिए बरनाला बाईपास पर नेशनल हाईवे की ओर से बनाए जाने वाले ओवरब्रिज का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए सोमवार को मिट्टी की जांच की गई है ताकि पुल बनाते समय पिलर सही ढंग से खड़े किए जा सकें। शनिवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल नींव पत्थर रखेंगे।

बरनाला बाईपास पर बल्ला राम नगर व ग्रीन सिटी के दोनों चौकों पर ओवरब्रिज बनाने के लिए नेशनल हाईवे की ओर से 27.54 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस ओवरब्रिज की लंबाई 1200 मीटर की होगी, जिसको वर्क आर्डर जारी होने के बाद डेढ़ साल में पूरा करना होगा। इन चौकों पर ओवरब्रिज बनाने का मुख्य कारण हादसों को रोकना है। नेशनल हाईवे अथार्टी आफ इंडिया के अधिकारियों ने सर्वे करवाने के बाद अपनी सहमति देते हुए काम शुरू करने की बात की है। अगर यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो सड़क पर होने वाले हादसों में काफी हद तक कमी हो जाएगा। इस समय मलोट, अबोहर या मुक्तसर की तरफ से चंडीगढ़ को जाने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ शहर के लोगों के लिए एक ही सड़क है। वहीं निर्माण कार्य शुरू होने के समय मौके पर पहुंचे कांग्रेस के सीनियर जयजीत सिंह जोहल ने बताया कि इस पुल का निर्माण करवाने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल कई बार नेशनल हाईवे के अधिकारियों से बात कर चुके हैं। जिसके चलते अब इस पुल का निर्माण शुरू हो रहा है। इसलिए पुल की पड़ी जरूरत बठिडा से चंडीगढ़ तक बनाई गई फोरलेन सड़क का काम 2015 में अकाली-भाजपा सरकार ने शुरू करवाया था। मगर इसका निर्माण कार्य दो साल बाद 2017 में पूरा हुआ था। रोड के निर्माण के समय बल्ला राम नगर व ग्रीन सिटी के चौक में कोई भी कट नहीं दिया गया। मगर बाद में राजनीतिक दबाव में यहां पर कट तो दे दिया, लेकिन इसके साथ ही यहां पर हादसों में बढ़ोतरी हो गई। इनको रोकने के लिए यहां पर ट्रैफिक लाइट्स को भी लगाया गया, लेकिन इसके बाद भी अब लोग लाइट्स पर टाइम कम देखकर अपने वाहनों की स्पीड बढ़ा देते हैं, जिस कारण आए दिन सड़क पर हादसे होते हैं। इनको मिलेगी सुविधा बठिडा के रास्ते श्री गंगानगर, मुक्तसर या गोनियाना से आने वाले ट्रैफिक को चंडीगढ़ जाने के लिए दोनों चौकों पर लगी लाइटों पर रुकना नहीं पड़ेगा। वह रोज गार्डन वाला ओवरब्रिज उतरने के बाद सीधा नए ओवरब्रिज से आगे चले जाएंगे। इनके लिए बनेगी परेशानी ओवरब्रिज बनने से बरनाला बाईपास के दूसरी तरफ रहने वाले लोगों को बेशक हादसों से तो छुटकारा मिल जाएगा. लेकिन उनके लिए परेशानी बढ़ जाएगी। कारण अगर पहले किसी ने बल्ला राम नगर की रोड से भट्टी रोड या फिर ग्रीन सिटी रोड से किशोरी राम अस्पताल की रोड पर जाना होता था तो वह सीधा चला जाता था। मगर अब ओवरब्रिज बनने के बाद उसको घूमकर जाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी