डीडीआरसी केंद्र के बाहर वालंटियरों ने की साफ सफाई

पुलिस लाइन के सामने डीडीआरसी कोविड केयर सेंटर के बाहर स्वच्छता मुहिम चलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:51 PM (IST)
डीडीआरसी केंद्र के बाहर वालंटियरों ने की साफ सफाई
डीडीआरसी केंद्र के बाहर वालंटियरों ने की साफ सफाई

जासं, बठिडा : रेडक्रॉस सोसायटी की अगुआई में यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी व महिला पतंजलि योग समिति के वालंटियरों ने पुलिस लाइन के सामने डीडीआरसी कोविड केयर सेंटर के बाहर स्वच्छता मुहिम चलाई। जिसमें वातावरण प्रेमियों ने घास फूस व बूटे साफ किए। यूनाइटेड संस्था के मेंबर ओबीसी बैंक मैनेजर जोगिदर सिंह व मास्टर हरपाल सिंह की रहनुमाई में 25 के करीब वालंटियरों ने साफ सफाई में अपना योगदान डाला। महिला पतजंली योग समिति से वीना गर्ग, योग माहिर विजेंदर कुमार, भाई घन्हैया जी सेवक दल के सेवक परमजीत सिंह पंमा, भाई घन्हैया जी सेवा सोसायटी भागू रोड से कुलजीत सिंह संधू, बलजिदर सिंह बिटू, अनिल भट्ट, प्रदीप भट्ट, सफाई सेवक विकी, हरबंस रोमाना, सुखजिदर रोमाना, गांव मल्लवाला के सरपंच पाला राम, समाज सेवी जगजीत सिंह भोला और यूनाईटेड संस्था के संस्थापक विजय भट्ट ने इस मुहिम में पूर्ण सहयोग दिया। बैंक मैनेजर जुगिदर सिंह, मास्टर हरपाल सिंह व योग माहिर विजेंदर कुमार ने कहा कि वातावरण की संभाल करना हमारा प्रारंभिक फर्ज है। जबकि समाजसेवी विजय भट्ट ने बताया कि संस्था के वालंटियरों की ओर से पिछले सप्ताह गांव हररंगपुरा के डेरा भियाना साहिब को जाती लिक रोड पर लगे पौधों की भी साफ सफाई कर पौधे लगाए गए थे। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी के फ‌र्स्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने कहा कि इंसान के सेहतमंद रहने के लिए वातावरण का साफ सुथरा होना बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी