तीसरी वेव से बचाव को लेकर किए प्रबंधों की रिपोर्ट दे प्राइवेट अस्पताल : डीसी

डीसी बी. श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी की दूसरी वेव के कम पड़ने के उपरांत आगामी संभावित तीसरी वेब से बचाव और अग्रिम प्रबंधों को लेकर जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:46 PM (IST)
तीसरी वेव से बचाव को लेकर किए प्रबंधों की रिपोर्ट दे प्राइवेट अस्पताल : डीसी
तीसरी वेव से बचाव को लेकर किए प्रबंधों की रिपोर्ट दे प्राइवेट अस्पताल : डीसी

जासं,बठिडा : डीसी बी. श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी की दूसरी वेव के कम पड़ने के उपरांत आगामी संभावित तीसरी वेब से बचाव और अग्रिम प्रबंधों को लेकर जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के मीटिग हाल में हुई बैठक में विशेष तौर पर बच्चों के माहिर डाक्टरों की तरफ से शिरकत की गई। इस दौरान डीसी ने मौजूद डाक्टरों का पहली और दूसरी वेव के दौरान महामारी के दौरान जिले के प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए दिए गए सहयोग के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया। वहीं आने वाली संभावित तीसरी वेव से बचाओ संबंधित अग्रिम प्रबंधों के लिए आदेश दिए। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए बेडों की क्षमता बढ़ाने संबंधित उचित प्रबंध करने की हिदायत दी। डीसी ने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कहा कि आक्सीजन के लिए सिलेंडर आदि अपेक्षित मात्रा में स्टोर करने और मैनपावर सुनिश्चित करना यकीनी बनाया जाएं। प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को आदेश देते कहा कि कोरोना महामारी की संभावी तीसरी वेव के मुकाबले में किए जाने वाले उचित प्रबंधों की रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर जमा करवाएं, जिससे आने वाली संभावी तीसरी वेव पर काबू पाया जा सके। यहां सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, •िाला कोरोना सैल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी