प्रैक्टील के लिए सीबीएसइ स्कूल खोलने की मंजूरी

डीसी बी श्रीनिवासन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोलने की छूट के आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:57 PM (IST)
प्रैक्टील के लिए सीबीएसइ स्कूल खोलने की मंजूरी
प्रैक्टील के लिए सीबीएसइ स्कूल खोलने की मंजूरी

संस, बठिडा: डीसी बी श्रीनिवासन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा के मद्देनजर स्कूल खोलने की छूट के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा है कि सिटी कोआर्डिनेटर सूरज सेतिया की तरफ से लिखित पत्र द्वारा यह ध्यान में लाया गया है कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं हो रही हैं। इसलिए परीक्षाओं के महत्व को मुख्य रखते हुए जिला बठिडा में 30 अप्रैल तक सीबीएसई के साथ संबंधित स्कूलों को खोलने की छूट दी गई है। यह परीक्षा दो समय पर होगी, जोकि सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे व दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इस परीक्षा के आयोजन से पहले परीक्षा लेनी वाली जगह को सैनिटाइज किया जाना जरूरी होगा। इसके अलावा एक समय में सिर्फ 25 विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा के दौरान जो भी गतिविधियां होंगी, उसे सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड करना होगा। बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालन, टेस्ट भी करवाए कोरोना के बढ़ते केसों के बाद पंजाब सरकार की तरफ से लापरवाही करने वाले लोगों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। संगत पुलिस की तरफ से थाना मुखी गौरवबंश की अगुआई में स्थानीय मंडी में बिना मास्क सफर कर रहे लोगों के चालान काटे गए और साथ ही कोविड टेस्ट भी करवाए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सख्ती कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार की तरफ से तय नियमों की पालना करे इससे वह और उनका परिवार कोरोना से सुरक्षित होगा।

chat bot
आपका साथी