अब 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे मल्टीप्लेक्स

जारी किए गए आदेशों के अनुसार सिनेमा व मल्टीप्लेक्स 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 05:16 AM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 05:16 AM (IST)
अब 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे मल्टीप्लेक्स
अब 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे मल्टीप्लेक्स

जागरण संवाददाता, बठिडा: पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट अरविदपाल सिंह संधू ने जिले में कोविड संबंधी लगाई गई पाबंदियों में अब राहत दी है। इसके तहत जारी किए गए आदेशों के अनुसार सिनेमा व मल्टीप्लेक्स 100 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे। यह आदेश 30 नवंबर तक जारी रहेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में अंदरूनी इकट्ठ के लिए लोगों की गिनती 500 से बढ़ाकर 700 कर दी गई है। हालांकि समर्था से ऊपरी सीमा 50 फीसद तक रखने की शर्त होगी। वहीं कलाकार या साजी कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए ऐसे समागमों में शामिल हो सकेंगे। त्योहार मनाने संबंधी समागम का आयोजन व प्रबंध करने वाले यह यकीनी बनाएंगे कि उनके स्टाफ का कोविड टीकाकरण जरूर किया हो। नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। जिले में फिर मिले कोरोना के छह नए मरीज कोरोना को लेकर लोग बेपरवाह होने लगे हैं। इसके चलते धीरे-धीरे जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमित छह नए मरीज मिले हैं। सभी को मेडिकल टीमों की निगरानी में इलाज के लिए घरेलू एकातंवास किया गया है। वहीं वीरवार को भी कोरोना संक्रमित कोई मरीज स्वस्थ नहीं हुआ। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जिनमें 8 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सेहत विभाग की टीम द्वारा अब तक 575502 लोगों का कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें 41762 कोरोना पॉजिटिव मिले, इलाज दौरान 40696 मरीज स्वस्थ हो चुके है। कोरोना संक्रमण के चलते 1044 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी