जिले के 21 अस्पतालों में आइसोलेशन की सुविधा देने के आदेश जारी : डीसी

जिला मैजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने जिले के 17 प्रमुख अस्पतालों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के आदेश दिए हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:41 PM (IST)
जिले के 21 अस्पतालों में आइसोलेशन की सुविधा देने के आदेश जारी :  डीसी
जिले के 21 अस्पतालों में आइसोलेशन की सुविधा देने के आदेश जारी : डीसी

संस,बठिडा : जिला मैजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने जिले के 17 प्रमुख अस्पतालों को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह आदेश डायसेस्टर मैनेजमेंट 2005 की धारा 34 के अंतर्गत दिए हैं। इसके तहत उन्होंने प्राईवेट अस्पतालों को लेबल-टू के 396 और लेबल थ्री के 110 बैंड मुहैया करवाने के लिए आदेश दिए हैं। यह आदेश अगले आदेशों तक लागू रहेंगे।

---- अस्पताल लेबल टू लेबल थ्री

एम्स बठिडा 15 बैड 5 बैड आदेश अस्पताल 100 व 25 बैड

मैक्स अस्पताल 30 बैड व 10 बैड, इंद्ररानी अस्पताल 15 बैड 10 बैड

निवारण अस्पताल10 बैड 3 बैड सत्यम हार्ट अस्पताल 5 बैड 3 बैड,

प्रेगमा अस्पताल 16बैड 18 बैड, अरूना अस्पताल 10 बैड

दिल्ली हार्ट अस्पताल 40 बैड 20 बैड, आईवीवाई अस्पताल 18 बैड 8 बैड,

लाइफ लाईन अस्पताल 4 बैड 3 बैड, मेडीविन अस्पताल 15 बैड 5 बैड,

गोल्ड मेडिका अस्पताल 12 बैड 5 बैड, न्यू लाइफ मैडीसिटी अस्पताल 27 बैड

ग्लोबल हैल्थ केयर 5 बैड 1 बैड मान अस्पताल 8 बैड 3 बैड

चंडीगढ़ नर्सिंग होम 5बैड 5 बैड बदियाल मल्टीस्पेशिलिटी एंड ट्रोमा सेंट 8 बैड 4 बैड

बंबे गेस्टरो कैंसर इंस्टीट्यूट अस्पताल 8 बैड 21 डाक्टरों की सूची जारी की

कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर आइएमए बठिडा की तरफ से कोरोना पाजिटिव लेवल वन के मरीजों को घर बैठे ही मेडिकल सुविधा देने के लिए 21 डाक्टरों की सूची जारी की है। प्रधान विकास छाबड़ा का कहना है कि कोरोना पाजिटिव मरीज किसी भी समय इन डाक्टरों से फोन पर संपर्क कर इलाज करवा सकते हैं। इनमें डा. अशोक गोयल , डा. रविदर सिंह, डा. केके नोहरिया, डा. केके बजाज, डा. अतिन गुप्ता, डा. सतीश जिदल, डा. मनू गुप्ता, डा. हर्षप्रीत नागपाल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. रिपुदमन कालरा, डा. रोहित बांसल, डा. अनुज बांसल, डा. अमित तनेजा, डा. अश्वनी मित्तल, डा. रविदर माहेश्वरी, डा. परमजीत मित्तल, डा. ग्रेस बुद्धीराजा, डा. एसके वर्मा, डा. आरके मदान, डा. अलपना बाडेयाल व डा. सुरभी गुप्ता भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी