आंगनबाड़ी वर्करों ने किया पोषण अभियान जिम्मेदारी सौंपने का विरोध

वीरवार को आगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब ने रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:50 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने किया पोषण अभियान जिम्मेदारी सौंपने का विरोध
आंगनबाड़ी वर्करों ने किया पोषण अभियान जिम्मेदारी सौंपने का विरोध

जासं,बठिडा: केंद्र सरकार की तरफ से शुरू किए गए पोषण अभियान की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी वर्करों की लगाने का विरोध जताते हुए वीरवार को आगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब ने रोष प्रदर्शन किया। वर्करों ने डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन को पत्र लिखकर योजना में समूह पंचायतों व मनरेगा वर्करों को शामिल करने की मांग की।

मुलाजिम यूनियन की जिला प्रधान मक्खन कौर, प्रेस सचिव प्रतिभा शर्मा, ब्लाक प्रधान मौड़ अमरजीत कौर, उप सचिव परमिदर कौर, किरण बाला ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत आगनबाड़ी केंद्र व पंचायती जमीन में पोषण वाटिका लगाने के लिए कहा गया है। इसे मनरेगा कर्मियों के सहयोग से संचालित करते के लिए भी कहा है। वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देश पर पोषण वाटिका गांव की साझी जगह व आगनबाडी केंद्र में बननी है, लेकिन इन स्थानों में राशन, खाना बनाने के साजों सामान की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। इसमें 24 घंटे निगरानी की जरूरत है लेकिन वर्तमान में साझी जगह व आगनबाड़ी केंद्रों में हेल्पर व आगनबाड़ी वर्कर की तरफ से निगरानी रखना संभव नहीं है। वर्तमान में आगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर केंद्र की कुपोषण समाप्त करने की स्कीम का भी हिस्सा हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखी कि उन पर बार-बार पोषण वाटिका चलाने के लिए दबाव न बनाए जाए। इस योजना को सफल बनाने के लिए मनरेगा व पंचायतों की मदद ली जाए। इसमें आगनबाड़ी वर्कर हरसंभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर परमिदर कौर, परमजीत कौर, अविदर कौर, भुपिदर कौर, गुरजीत कौर, लाभ कौर, रिपल भी हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी