पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट का किया विरोध

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए जाने के विरोध में पंजाबी स्त्री सभा की राज्य प्रधान कुशल गांव के अगुआई में बठिडा के टीचर होम में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:24 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट का किया विरोध
पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट का किया विरोध

जागरण संवाददाता, बठिडा : केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए जाने के विरोध में पंजाबी स्त्री सभा की राज्य प्रधान कुशल गांव के अगुआई में बठिडा के टीचर होम में बैठक की गई। इस दौरान आरोप लगाया गया कि पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ने से अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान जिला प्रधान गुरबख्श कौर ने बताया कि महंगाई की मार महिलाओं के जीवन पर बहुत ज्यादा असर डालती है। जबकि केंद्र सरकार के इस लोक विरोधी फैसले को लेकर हर वर्ग में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि पेट्रोल डीजल की कीमतें अगर कम न की गई तो उनके द्वारा संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर अमरजीत कौर, शमिदर कौर, राजदेव कौर, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी