जिले में मिला सिर्फ एक कोरोना पाजिटिव

सेहत विभाग के अनुसार वीरवार को जिले में महज एक ही कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 09:44 PM (IST)
जिले में मिला सिर्फ एक कोरोना पाजिटिव
जिले में मिला सिर्फ एक कोरोना पाजिटिव

जासं,बठिडा: सेहत विभाग के अनुसार वीरवार को जिले में महज एक ही कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है, जबकि तीन मरीज ठीक हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ वीरवार को भी कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 24 है, जिनमें 22 मरीज होम आइसोलेट हैं। विभाग के अनुसार अब तक जिले में 503001 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें कुल 41657 पाजिटिव मिले हैं। 40592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1041 मरीजों की मौत हो चुकी है। 202 लोगों को लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका एसएमओ डा.संदीप सिगला की अगुआई में गांव हररंगपुरा के सरपंच नमतेज सिंह की तरफ से कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें 202 लोगों की टीकाकरण किया गया। ब्लाक हेल्थ एजुकेटर साहिल पुरी, हेल्थ सुपरवाइजर तेजेंद्र सिंह और सीएचओ संजू शर्मा ने लोगों को जागरूक किया। सेहत कर्मी गुरदीप सिंह, हरविदर कौर ने कहा कि लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। अग्रवाल सभा ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप अग्रवाल सभा रामा की तरफ से सेहत विभाग के सहयोग से कोरोना महामारी से बचाव के लिए गीता भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। यहां अग्रवाल सभा के प्रधान पार्षद तेलूराम राम लहरी, सभा के चेयरमैन अंग्रेज सिंह, तरसेम मलकाना, अशोक कुमार, मदन लाल, रघुनंदन लहरी, भावना, मनदीप कौर आदि हाजिर थे। जिले में अब तक 5,56,945 व्यक्तियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 5,56,945 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनमें 59594 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं, जबकि 18 से 44 साल तक 211931 व्यक्ति, 45 से 60 साल तक 82342 व्यक्ति और 60 साल से और ज्यादा उम्र के 43311 बुजुर्गों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी