पांच दिनों से गरीब परिवार घर से बेघर होकर सड़कों पर भटक रहा

कोरोना वायरस के कारण लगाए क‌र्फ्यू में अब लोग सड़कों पर भी आने को मजबूर हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 08:02 PM (IST)
पांच दिनों से गरीब परिवार घर से बेघर होकर सड़कों पर भटक रहा
पांच दिनों से गरीब परिवार घर से बेघर होकर सड़कों पर भटक रहा

जासं, बठिडा : कोरोना वायरस के कारण लगाए क‌र्फ्यू में अब लोग सड़कों पर भी आने को मजबूर हो गए हैं। बठिडा में एक परिवार ऐसा है, जो पिछले पांच दिनों से सड़कों पर भटक रहा है। लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं हुआ। इस संबंध में वह डीसी से भी मिलने के लिए पहुंचे। मगर वहां पर उनको भरोसा तो दिया गयास लेकिन हल नहीं हुआ। मदद की गुहार लगाने पति पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बठिडा डिप्टी कमिश्नर के निवास स्थान पर पहुंचे। वहां पर एक घंटे का ज्यादा समय बीत जाने के बाद डिप्टी कमिश्नर के सुरक्षा कर्मियों ने निवास स्थान का दरवाजा नहीं खोला। लेकिन जब मीडिया ने इनकी आवाज पहुंचाई तो डीसी की ओर से नहीं बल्कि सुरक्षा कर्मियों की ओर से भी इस गरीब परिवार को सिर्फ भरोसा दिलाया गया, लेकिन किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई।

इस पीड़ित परिवार के मुताबिक वह पांच दिन से इसी तरह सड़कों पर भटक रहे हैं, जिनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है व न ही खाने के लिए कोई समान है। परिवार के मुखी संजय कुमार ने बताया कि वह ऑटो चालक है, जो पिछले एक महीने के किराया बकाया होने के कारण मकान मालिक ने उन्हें घर से निकाल दिया और उसका ऑटोरिक्शा के साथ घर का सारा सामान भी जब्त कर लिया। यही नहीं जब दूसरी जगह किराये पर मकान पता करने के लिए गए तो दूसरे मकान मालिक ने भी कमरा देने से मना कर दिया। लेकिन आज जब मदद की गुहार लगाने बठिडा के डिप्टी कमिश्नर के घर के बाहर पहुंचे तो उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। अब वह मदद की गुहार लगाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी