10 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

सुखदीप सिंह निवासी जोधपुर पाखर को 10 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:55 PM (IST)
10 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
10 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

जासं,बठिंडा: थाना मौड़ के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने गश्त के दौरान गांव जोधपुर पाखर के पास से आरोपित सुखदीप सिंह निवासी जोधपुर पाखर को 10 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। नशा तस्करी में चार आरोपित गिरफ्तार थाना सिटी बुढ़लाडा पुलिस ने गश्त के दौरान वासी फुलूवाला डोगरा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को बिना नंबर के मोटरसाइकिल व 14 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। इस तरह भीखी पुलिस ने भीखी वासी रानी कौर को 200 नशीली गोलियों सहित काबू कर मामला दर्ज किया। इसके अलावा थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर की गई छापामारी में गांव आहलूपुर वासी गुरमीत सिंह को 100 लीटर लाहन रखने के आरोप में नामजद कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस ने गांव सैदेवाला वासी जगतार सिंह उर्फ जग्गा को 25 बोतल अवैध शराब रखने के आरोप में नामजद कर उसकी तलाश शुरू की। आबकारी स्टाफ मानसा पुलिस ने नैब सिंह व बलवीर सिंह उर्फ बीरा दोनो वासी गांव भावा को मोटरसाइकिल व दस बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पीडब्ल्यूडी वर्करों ने किया दफ्तर का घेराव पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन ने हरी सिंह सहारना, विकास शुक्ला व अमर सिंह की अध्यक्षता में जीडीसीएल किशना जेवी कंपनी के खिलाफ मुख्य दफ्तर आगे धरना लगाया गया। जत्थेबंदी नेता सतपाल सिंह, बेअंत सिंह, परविद्र सिंह, रघुवीर सिंह व सतनाम सिंह ने कहा कि यपहले भी कई बार धरने दे चुके हैं, लेकिन हमारी मांगें नहीं मानी जा रहीं। अब पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी