सीमा के पास सेना की वर्दी में घूम रहा युवक गिरफ्तार

बीएसएफ की 29वीं बटालियन ने सीमा पर सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 02:29 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 02:29 AM (IST)
सीमा के पास सेना की वर्दी में घूम रहा युवक गिरफ्तार
सीमा के पास सेना की वर्दी में घूम रहा युवक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बठिंडा, ममदोट (फिरोजपुर): बीएसएफ की 29वीं बटालियन ने सीमा पर सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव अली के फूल, जिला बठिडा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना ममदोट पुलिस ने केस दर्ज किया है।

ममदोट थाने के सहायक पुलिस अधीक्षक सुखदेव राज ने बताया कि 129 बटालियन बीएसएफ के उपनिरीक्षक ने आरोपित व्यक्ति को थाने में पेश किया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को चेक पोस्ट टंट पोस्ट लक्खा सिंह वाला हिठाड़ की कंटीली तार के गेट नंबर 205 के पास जीरो लाइन पर पीर बाबा जले शाह की मजार पर मेला लगा था। उक्त व्यक्ति सेना की वर्दी पहनकर मेले में घूम रहा था। भुक्की, प्रतिबंधित दवा व लाहन समेत आठ गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित दवा की 75 शीशियां, 750 गोलियां, आठ किलो भुक्की चूरा पोस्त व 70 लीटर लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक बीते दिनों पुलिस टीम ने मौड़ मंडी में की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो कार से 75 शीशियां नशीली दवा, 750 नशीली दवा की गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर आरोपित गुरविदर सिंह, लवप्रीत सिंह निवासी रामपुरा व हरमनप्रीत सिंह निवासी मंडी कलां को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

वहीं थाना संगत के एसआइ जसविदर सिंह ने गांव डूमवाली में गश्त के दौरान आरोपित प्रलाद रेवारी निवासी बाठखेड़ा जिला चितोड़गढ़ राजस्थान व जरनैल राम निवासी मतिदास नगर बठिडा को गिरफ्तार कर सा किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया। थाना नदगढ़ के एएसआइ गमदूर सिंह ने गांव चुघे कलां से आरोपित जसवंत सिंह को एक किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ बलजीत सिंह पाल ने गांव पिथो में छापेमारी कर आरोपित छिदा सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। इसके अलावा थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव कुतीवाल में छापेमारी कर आरोपित संदीप सिंह को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी