दूसरे दिन भी कास्टेबल भर्ती के लिए 10 हजार परीक्षार्थियों ने दी लिखित परीक्षा

पंजाब सरकार के पुलिस विभाग की तरफ से 4358 के करीब भर्ती किए जा रहे कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:25 PM (IST)
दूसरे दिन भी कास्टेबल भर्ती के लिए 10 हजार परीक्षार्थियों ने दी लिखित परीक्षा
दूसरे दिन भी कास्टेबल भर्ती के लिए 10 हजार परीक्षार्थियों ने दी लिखित परीक्षा

संस, बठिडा : पंजाब सरकार के पुलिस विभाग की तरफ से 4358 के करीब भर्ती किए जा रहे कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा ली जा रही है। बठिडा में रविवार को दूसरे दिन भी दस हजार परीक्षार्थियों ने पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दो शिफ्टों में लिखित परीक्षा दी। हालांकि पूरे राज्य में करीब चार हजार पोस्टें ही निकाली गई हैं, लेकिन सिर्फ बठिडा जिले में दो दिनों में करीब 20 हजारों युवाओं ने कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा दी है। वहीं जो कैंडिडेट्स परीक्षा पास करेंगे उन्हें डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट और फिजिकल स्क्रीनिग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया से कांस्टेबल (डिस्ट्रिक्ट कैडर) के 2015 और आ‌र्म्ड पुलिस कैडर के 2343 पद भरे जाएंगे, जबकि दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान फिरोजपुर व अबोहर के परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। दूसरे दिन भी जिले में करीब आठ केंद्र बनाए गए। हर केंद्र में पुलिस कर्मी ही आईडी कार्ड चेक कर परीक्षार्थी को अंदर एंट्री दे रहे थे। परीक्षा जिले के बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस दियोण, महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, मालवा कालेज, पुलिस पब्लिक स्कूल, गुरु नानक पब्लिक सीसे स्कूल कमला नेहरू कालोनी, दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा सरकारी स्कूल भोखड़ा व सरकारी स्कूल बहमन दीवाना में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

--------

सभी परीक्षा केंद्र करीब 120 से 150 किलोमीटर पर रखे

पंजाब पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के दौरान नकल को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्र करीब 120 से 150 किलोमीटर की दूरी पर रखे गए। किसी भी परीक्षार्थी का केंद्र अपने जिले में नहीं आया। इसलिए परीक्षार्थियों को अपने वाहन, बस, ट्रेन आदि के सफर से आना पड़ा। जिस कारण रिपोर्टिंग समय पर काफी भीड़ दिखाई दी। हालांकि रिपोर्टिंग का समय दो घंटे का रखा गया था, लेकिन परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी करीब तीन घंटे पहले ही पहुंच गए। वहीं परीक्षार्थियों को मास्क आदि भी दिए गए। परीक्षा सुबह 10 से 12 व दोपहर दो से पांच बजे तक दो शिफ्टों में ली गई। परीक्षा में 94 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थियों की हाजिरी रही।

chat bot
आपका साथी