जमीन की जाली जमाबंदी के आधार पर बैंक से 20 लाख रुपये की ठगी, दंपती पर केस

गांव भाईरूपा की रहने वाली एक दंपती ने जमीन की जाली जमाबंदी बनवाकर पंजाब एंड सिध बैंक से 20 लाख रुपये की बैंक लिमिट बनाकर उक्त राशि निकालकर हड़प ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:18 PM (IST)
जमीन की जाली जमाबंदी के आधार पर बैंक से 20 लाख रुपये की ठगी, दंपती पर केस
जमीन की जाली जमाबंदी के आधार पर बैंक से 20 लाख रुपये की ठगी, दंपती पर केस

जासं, बठिडा : गांव भाईरूपा की रहने वाली एक दंपती ने जमीन की जाली जमाबंदी बनवाकर पंजाब एंड सिध बैंक से 20 लाख रुपये की बैंक लिमिट बनाकर उक्त राशि निकालकर हड़प ली। वहीं राशि निकालने के बाद बैंक की तरफ से तय राशि का न तो ब्याज दिया गया व न ही मूल राशि लौटाई गई। इसके बाद बैंक के ही प्रबंधन ने आरोपित दंपती के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी। इसमें थाना फूल पुलिस ने जांच के बाद आरोपित दंपती के खिलाफ मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के पास मनोज कुमार ब्रांच मैनेजर पंजाब एंड सिध बैक शाखा भाईरूपा ने शिकायत दी कि गांव के रहने वाले सुखदर्शन सिंह व उसकी पत्नी रूपिदर कौर ने कुछ समय पहले पंजाब एंड सिध बैंक भाईरूपा की ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी तैयार करवाकर बैंक के पास जमा करवा दी। इसमें जमीन की मूल कीमत भी 20 लाख रुपये बताई गई व बैंक से 20 लाख रुपये की केसीसी लिमिट बनवाकर राशि खातों में ट्रांसफर करवाकर निकलवा ली। मामले में जब बैंक ने ब्याज व मूल राशि नहीं लौटाने पर जांच की, तो इसमें दी गई जमाबंदी जाली मिली। इस बाबत उक्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी