वैक्सीन पर विश्वास जता रहे बुजुर्ग

कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जिले के बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 08:56 PM (IST)
वैक्सीन पर विश्वास जता रहे बुजुर्ग
वैक्सीन पर विश्वास जता रहे बुजुर्ग

नितिन सिगला ' बठिडा

कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जिले के बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। तीसरे चरण के पांच दिन 60 साल की उम्र से ज्यादा के 670 बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन पर विश्वास करते हुए टीका लगवाने के लिए सामने आए है। उन्होंने अपनी मंशा के अनुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया है। हालांकि, गंभीर बीमारियों से पीडि़त 45 से 59 साल तक उम्र वाले मरीज अभी कम ही कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है, लेकिन धीरे-धीरे उनका भी भरोसा बढ़ता जा रहा है।

एक मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के तहत बठिडा जिले में 60 साल से अधिक उम्र वाले 670 बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके है, जबकि 45 से 59 वर्ष तक महज 134 मरीजों ने कोरोना वैक्सीन पूर्व पांच दिनों में लगवाई है। सेहत विभाग के रिपोर्ट अनुसार शुक्रवार शाम तक तीसरे चरण तक 804 आम लोगों वैक्सीन लगवा चुके है।

सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिह ढिल्लो ने बताया कि शुक्रवार तक कुल 9063 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 5510 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण हो चुका है। इसमें 4230 हेल्थ वर्करों को पहली डोज और 1280 को दूसरी डोज दी जा चुकी है3029 फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण हो चुका है, जिसमें 3012 को पहली डोज और 17 को दूसरी डोज दी गई है।

धैर्य रखें.. 40 का लक्ष्य निर्धारित होने पर नहीं आएगा रजिस्ट्रेशन का मेसेज

कुछ लोग यह शिकायत कर रहे है कि आरोग्य सेतु व कोविन-2.0 ऐप पर उनका रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है, पर मेसेज नहीं आ रहा। यह इसलिए हो रहा है कि हर टीकाकरण केंद्र में टीके लगाने का एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी अस्पताल में एक दिन में 40 लोगों को टीका लगना है तो चालीस लोग रजिस्टर्ड हो चुके होंगे। ऐसी स्थिति में 41वां शख्स रजिस्ट्रेशन करवाए तो उसे तत्काल मेसेज नहीं आएगा। मेसेज तब आएगा जब 40 में से एक दो लोग टीका लगा चुके होंगे। लोग जल्दबाजी न करे। यह टीका सभी को लगना है।

chat bot
आपका साथी