नर्सिग स्टाफ ने शुरू की अनिश्वितकालीन हड़ताल

जिले के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 09:40 PM (IST)
नर्सिग स्टाफ ने शुरू की अनिश्वितकालीन हड़ताल
नर्सिग स्टाफ ने शुरू की अनिश्वितकालीन हड़ताल

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल शुरू कर दी है। उनके द्वारा एक दिन पहले सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना भी लगाया गया था, लेकिन उनकी मांगों की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी। उनके द्वारा सिविल सर्जन दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दूसरी तरफ स्टाफ नर्स की हड़ताल के कारण मेडिकल वार्ड, आप्रेशन थिएटर, इमरजेंसी वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड में सेवाएं ठप रखने के अलावा इमरजेंसी में भी काम नहीं किया गया। प्रधान स्वर्णजीत कौर ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी हड़ताल की गई थी, जिस दौरान उनको सरकार से मीटिग का समय दिलाने का भरोसा दिया गया, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते उनको फिर से संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने छठा पे कमीशन की कमियों को दूर करने, डाइट, यूनिफार्म, नर्सिंग केयर, नाइट ड्यूट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस देने के अलावा सितंबर 2020 से पे स्केल पर रखे नर्सिंग स्टाफ को पंजाब के अधीन लेकर आने, 2004 के बाद वाले पक्के मुलाजिमों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने, कोरोना काल में आउट सेर्सिंग के जरिए रखे गए नर्सिंग स्टाफ की भर्ती करने की मांग की गई।

इस दौरान कन्वीनर परमजीत कौर संधू, कन्वीनर कर्मजीत कौर औलख, मनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर मोगा, कनवीनर अमनदीप कौर संधू, मल्टीपर्पज हेलथ इंप्लाइज यूनियन के जसविदर शर्मा, तालमेल कमेटी पैरा मेडिकल यूनियन के प्रधान गगनदीप सिंह, नर्सिग एसोसिएशन की मीत प्रधान सोनिया जैन, परमजीत कौर, दीपक कुमार, कुलदीप कौर, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी