अब रात आठ बजे तक खोल सकेंगे दुकानें, नौ बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट

डीसी बी श्रीनिवासन की ओर से दुकानें व बाजार खोलने को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:11 PM (IST)
अब रात आठ बजे तक खोल सकेंगे दुकानें, नौ बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट
अब रात आठ बजे तक खोल सकेंगे दुकानें, नौ बजे तक खुलेंगे रेस्टोरेंट

जागरण संवाददाता, बठिडा : डीसी बी श्रीनिवासन की ओर से दुकानें व बाजार खोलने को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत अब रात आठ बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। इसमें एक बात यह भी है कि इसकी पाबंदी शनिवार पर भी हटा दी गई है। पहले शनिवार को दुकानें खोलने का समय शाम 5 बजे तक था, लेकिन अब शनिवार को भी रात 8 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। हालांकि रविवार को सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी बंद रहेंगी। जबकि रेस्टोरेंट 50 फीसद रात के 9 बजे तक खोल सकेंगे। तो ठेकों का समय भी यही रहेगा। मगर अब नाइट क‌र्फ्यू का समय बदल रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है।

इसके अलावा मैरिज पैलेसों में भी फंक्शन करने की मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत पैलेस में 50 लोगों के फंक्शन का इंतजाम करना होगा। जबकि स्कूल, कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक ही बंद रहेंगे। इसके साथ ही सिनेमा हाल, जिम, पार्क, ऑडिटोरियम, हाल्र बार आदि पहले के जैसे ही बंद रहेंगे। वहीं धार्मिक स्थान रात 8 बजे तक खोल सकेंगे, मगर यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम करने के लिए इंतजाम होना चाहिए। इसी प्रकार 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति व 10 साल से छोटे बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं के बाहर निकलने पर रोक लगाई है तो घर से बाहर मास्क पहन कर निकलने का नियम पहले के जैसे ही जारी रहेगा। जबकि स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बिना दर्शकों के खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी