दिन में चार घंटे खुलेंगी सभी दुकानें

जिले में अब सभी दुकानें खुलेंगी। हालांकि समय कम कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:23 PM (IST)
दिन में चार घंटे खुलेंगी सभी दुकानें
दिन में चार घंटे खुलेंगी सभी दुकानें

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में अब सभी दुकानें खुलेंगी। हालांकि समय कम कर दिया गया है। ये दुकानें अब सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगी। इसके बाद तीन बजे से सुबह पांच बजे तक क‌र्फ्यू इसके बाद शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से क‌र्फ्यू रहेगा और दोनों दिन कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। यह फैसला वीरवार को डीसी बी श्रीनिवासन ने जिले के आला अधिकारियों व कांग्रेस नेताओं के साथ हुई बैठक में लिया।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पंजाब सरकार की ओर से मिनी लाकडाउन लागू किया गया था। सिर्फ जरूरी वस्तुओं को छोड़ बाकी सभी दुकानें बंद कर दी गई थीं। पिछले तीन दिन से दुकानदार इसका विरोध कर रहे थे। इसके तहत मंगलवार को मेहना चौक व फौजी चौक में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया तो वीरवार को मिड्ढू मल स्ट्रीट के दुकानदारों ने नारेबाजी की थी। इसके अलावा पुलिस ने दुकानें खोलने के मामले में चार केस भी दर्ज किए थे। इसका दुकानदारों द्वारा जमकर विरोध करते हुए सड़क भी जाम की गई। दुकानदार मांग कर रहे थे कि या तो सभी दुकानों को खोला जाए या फिर सभी दुकानों को बंद कर दिया जाए, क्योंकि बिना काम के उनका गुजारा नहीं हो सकता। इस बीच गत बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने सभी दुकानें खोलने की मंजूरी देते हुए अंतिम फैसला सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों पर छोड़ दिया था। इसके बाद वीरवार को डीसी बी श्रीनिवासन की ओर से की गई की गई मीटिग में एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क, कांग्रेस के सीनियर नेता जयजीत सिंह जोहल, अरुण वधावन, एसपी सिटी जसपाल सिंह भी शामिल हुए। फैसला लिया गया कि सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक सभी दुकानें खोली जाएंगी, जबकि शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन सख्ती से लागू किया जाएगा। अब समय कम करने का विरोध शुरू दुकानें खोलने की मंजूरी के बीच समय कम करने का भी विरोध शुरू हो गया है। दुकानदारों का कहना है कि सिर्फ चार घंटे में वे अपना कारोबार नहीं कर पाएंगे। इतने कम समय में और सुबह ही बाजार में लोग नहीं आ पाएंगे। प्रशासन को चाहिए कि वह दुकानों को खोलने के समय में फिर से विचार करे। यहां तक हो सके तो सभी दुकानों को खोलने के लिए दिन तय कर देना चाहिए क्योंकि कोरोना के कारण उनका कारोबार पहले ही बहुत कम हो गया है। ऐसे में इतने कम समय में तो उनकी दुकानों पर कोई काम भी नहीं रहेगा।

chat bot
आपका साथी