अब एम्स के डाक्टर रोजाना बादल गांव में भी देंगे सेवाएं

बठिडा एम्स के डाक्टर अब हर रोज गांव बादल के सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज करने के लिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 10:08 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 10:08 PM (IST)
अब एम्स के डाक्टर रोजाना बादल गांव में भी देंगे सेवाएं
अब एम्स के डाक्टर रोजाना बादल गांव में भी देंगे सेवाएं

जागरण संवाददाता, बठिडा: बठिडा एम्स के डाक्टर अब हर रोज गांव बादल के सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज करने के लिए जाएंगे। इसके लिए एम्स का गांव बादल के अस्पताल के एमओयू साइन हुआ है। सांसद हरसिमरत कौर बादल ने डाक्टरों के गांव में आने-जाने के लिए लिए बस भी भेंट की, जिसे उन्होंने वीरवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एम्स का नियम है उनका एक अस्पताल शहरी एरिया में होता है दूसरा ग्रामीण एरिया में होना जरूरी है। इसके चलते ही अस्पताल का गांव बादल के अस्पताल के साथ एमओयू साइन हुआ। इसके बाद डाक्टरों के आने-जाने की परेशानी थी, जिसे दूर करने के लिए एम्स के अधिकारियों ने सांसद हरसिमरत कौर बादल के बात की। इसी के तहत उन्होंने यह बस मुहैया करवाई। हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों के बीच एमओयू साइन होने के बाद ग्रामीण एरिया के लोगों को भी इलाज के लिए काफी सुविधा मिलेगी। इससे पहले गांवों के लोगों को बठिडा आना पड़ता था। ओपीडी के हिसाब से लगाई जाएगी डाक्टरों की ड्यूटी

इस दौरान एम्स के डायरेक्टर डा. दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह बस रोजाना गांव बादल में सुबह 10 बजे पहुंचेगी। हालांकि दोनों अस्पतालों को एक साथ चलाना है तो मरीजों की ओपीडी के हिसाब से डाक्टरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। अगर किसी बीमारी के मरीज ज्याद हैं तो उसके डाक्टर रोज जाएंगे। एम्स में सीटी स्कैन की सुविधा जल्द: डा. दिनेश

डा. दिनेश ने बताया कि एम्स में सीटी स्कैन की मशीन लग गई है। उसे चलाने के लिए टेक्निशियन की नियुक्ति भी हो गई है। दस दिन के भीतर एम्स में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा एम्स में अब किडनी स्टोन को तोड़ने के लिए भी मशीन को इंस्टाल किया जा रहा है। इसके बाद लोगों को बाहर से महंगा इलाज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी