जिले में कोरोना के 11 एक्टिव केस

पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है और दो कोरोना प्रभावित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:24 PM (IST)
जिले में कोरोना के 11 एक्टिव केस
जिले में कोरोना के 11 एक्टिव केस

जासं,बठिडा: पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है और दो कोरोना प्रभावित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। डीसी बठिडा अरविद पाल सिंह संधू ने बताया कि जिले में फिलहाल कुल 11 केस एक्टिव हैं, जिनमें एक मरीज घरेलू एकांतवास में है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के तहत अब तक कुल 585026 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 41777 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 40720 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 1046 कोरोना प्रभावित मरीजों की मौत हो चुकी है। ओमिक्रोन का डर.. डीसी ने दिए सतर्क रहने के आदेश डीसी अरविद पाल सिंह संधू ने कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर की जांच और ओमिक्रोन वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कोरोनो वायरस वैक्सीन के साथ-साथ इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारी जारी रखने का भी निर्देश दिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने जिले में किए जा रहे कोरोना टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देश में फैल रहे नए ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफ्रीका से शुरू हुआ ओमिक्रोन वायरस अब 12 देशों में फैल चुका है। यह वायरस किसी भी अन्य वायरस से ज्यादा खतरनाक और संक्रामक है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी को टीका लगाया जाना चाहिए, क्योंकि इस खतरनाक वायरस के प्रभावों का प्रतिकार करने में टीकाकरण प्रभावी हो सकता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एसडीएम तलवंडी साबो आकाश बंसल, एसडीएम बठिडा कंवरजीत सिंह, एसडीएम मौड वीरपाल कौर, एसडीएम रामपुरा नवदीप कुमार, डॉ. पामिला के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी