पंचायत चुनाव के लिए 15 से 19 दिसंबर तक दाखिल करवा सकते हैं नामांकन पत्र

राज्य चुनाव कमिशन की हिदायतों के अनुसार 30 दिसंबर को होने वाले ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर उम्मीदवार 15 से 19 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 08:59 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए 15 से 19 दिसंबर तक दाखिल करवा सकते हैं नामांकन पत्र
पंचायत चुनाव के लिए 15 से 19 दिसंबर तक दाखिल करवा सकते हैं नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : राज्य चुनाव कमिशन की हिदायतों के अनुसार 30 दिसंबर को होने वाले ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर उम्मीदवार 15 से 19 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इस संबंध में एडीसी डी कम अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर साक्षी साहनी ने बताया कि ब¨ठडा ब्लॉक के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर ब¨ठडा के दफ्तर, ब्लॉक नथाना के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर नथाना, संगत ब्लॉक के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर संगत, ब्लॉक मौड़ के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर मौड़, ब्लॉक तलवंडी साबो के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर तलवंडी साबो, ब्लॉक रामपुरा के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर रामपुरा, ब्लॉक फूल के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर फूल, ब्लॉक भगता के लिए ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर भगता व ब्लॉक गोनियाना के लिए नगर कौंसिल दफ्तर व मार्केट कमेटी दफ्तर गोनियाना में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। जबकि नामांकण पत्रों की 20 दिसंबर को पड़ताल की जाएगी, जिसके बाद 21 दिसंबर को उम्मीदवार अपने कागज वापिस ले सकते हैं। इसके बाद ही शाम 3 बजे उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। जबकि पो¨लग स्टाफ की पहली रिहर्सल 18 दिसंबर को संबंधित ब्लॉकों में होगी।

chat bot
आपका साथी