बठिडा रेलवे स्टेशन से नहीं चली कोई ट्रेन, लोग बुकिग व रिफंड के लिए पहुंच रहे

केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 1 की शुरूआत कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 07:27 PM (IST)
बठिडा रेलवे स्टेशन से नहीं चली कोई ट्रेन, लोग बुकिग व रिफंड के लिए पहुंच रहे
बठिडा रेलवे स्टेशन से नहीं चली कोई ट्रेन, लोग बुकिग व रिफंड के लिए पहुंच रहे

जागरण संवाददाता, बठिडा : केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक 1 की शुरूआत कर दी गई है। इसके तहत देश के कई भागों में ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। मगर बठिडा से अभी तक किसी भी प्रकार की ट्रेन शुरू नहीं हुई। हालांकि लोग अन्य शहरों से ट्रेनें लेने के लिए बठिडा के रेलवे स्टेशन पर बुकिग के लिए पहुंच रहे हैं। जबकि बठिडा के रेलवे स्टेशन पर हर समय भीड़ रहती थी, लेकिन इन दिनों में बठिडा का रेलवे स्टेशन सुनसान पड़ा है। दूसरी तरफ बठिडा बठिडा के बस स्टैंड से हर रोज विभिन्न 9 रूटों पर बसों को चलाया जा रहा है। जहां से सुबह से रात तक बसों की सर्विस दी जा रही है। यहीं नहीं अब तो बठिडा के बस स्टैंड से प्राइवेट बसों का भी संचालन शुरू हो गया है। जिसके साथ अमृतसर के रूट भी शुरू हो चुके हैं।

इसको लेकर बठिडा डिपो के जीएम रमन शर्मा का कहना है कि बठिडा से चंडीगढ़, मलोट, किलियांवाली डबवाली, मानसा, तलवंडी साबो, फरीदकोट, अमृतसर, श्री मुक्तसर साहिब व भगता के रूटों पर बसों को चलाया जा रहा है। जबकि बसों में सफर करने के लिए ट्रेवलयात्री पर ऑनलाइन बुकिग भी की जा सकती है। इसके अलावा बसों की समय सारिणी की जानकारी के लिए पेप्सू ऑनलाइन पर भी सर्च किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी