सिर्फ एक कोरोना मरीज मिला, 10 ठीक हुए

जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर है कि लगातार चौथे दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:50 PM (IST)
सिर्फ एक कोरोना मरीज मिला, 10 ठीक हुए
सिर्फ एक कोरोना मरीज मिला, 10 ठीक हुए

जासं,बठिडा: जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर है कि लगातार चौथे दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बीते 24 घंटों के दौरान महज एक नया केस मिला है, जबकि 10 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए हैं।

डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि अब तक कोरोना प्रभावित 1039 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इस समय जिले में कुल 63 एक्टिव केस हैं, जिसमें 48 करोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 437557 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41493 पाजिटिव केस आए, जबकि 40391 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में सिर्फ 284 का टीकाकरण, वैक्सीन फिर खत्म जिले में सोमवार को महज 284 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया। इसमें सरकारी सेंटरों पर 210 और प्राइवेट सेंटरों पर 74 लोगों ने टीका लगवाया। इसके साथ ही सेहत विभाग के पास कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही डोज का स्टाक पूरी तरह से खत्म हो गया है। वैक्सीन कब आएगी, इसके बारे में सेहत अधिकारियों को भी कोई जानकारी नहीं है। वैक्सीन आने पर ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा।

दरअसल, गत शुक्रवार को स्टेट मुख्यालय द्वारा जिला सेहत विभाग को कोविशिल्ड वैक्सीन की मात्र 2600 डोज उपलब्ध करवाई गई थीं, जिसे अलग-अलग सरकारी सेंटरों और वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण के लिए 100-100 डोज भेजे गए। ज्यादातर सेंटरों पर पहले ही दिन डोज खत्म हो गई थी, जबकि कुछ सेंटरों पर 10-20 डोज बची हुई थीं जोकि सोमवार को खत्म हो गई हैं। इसके साथ ही सोमवार तक जिले में कुल 310582 लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी