जिले में मिले सिर्फ दो कोरोना मरीज, चार ठीक हुए

लगातार आठवें दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:49 PM (IST)
जिले में मिले सिर्फ दो कोरोना मरीज, चार ठीक हुए
जिले में मिले सिर्फ दो कोरोना मरीज, चार ठीक हुए

जासं,बठिडा: लगातार आठवें दिन भी कोरोना के साथ प्रभावित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बीते 24 घंटों दौरान महज दो नए केस मिले हैं, जबकि चार कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए हैं।

डीसी बी.श्रीनिवासन ने बताया कि अब तक कोरोना प्रभावित 1039 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इस समय जिले में कुल 48 एक्टिव केस हैं। इनमें 35 कोरोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 441484 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41507 पाजिटिव केस आए, जबकि 40420 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं। वैक्सीन की 200 डोज के लिए कटी 200 पर्ची, फिर भी बैरंग लौटे 90 लोग स्वास्थ्य विभाग बुढलाडा की ओर से रामलीला मैदान में टीकाकरण कैंप के दौरान कई लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। कैंप में 200 लोगों की पर्ची काटी गई, जबकि कर्मचारियों को वैक्सीन की 200 डोज भी मिलीं, लेकिन टीकाकरण सिर्फ 110 लोगों का ही किया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने वैक्सीन खत्म होने की बात कह बाकी 90 लोगों को बैरंग लौटा दिया।

रिपी रानी व कमलेश रानी ने बताया कि कैंप में दो घंटे बाद जब उनकी बारी आई तो कर्मचारियों ने दवा खत्म होने की बात कही। उनके पास पर्ची होने के बावजूद टीका नहीं लगाया गया। संदेह है कि कर्मचारियों ने अपने खास लोगों को यह वैक्सीन लगाई है। इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए। इतना ही नहीं उन्होंने स्टाफ के दिए गए फोन पर बात की तो वहां पता चला कि यहां 200 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इस संबंध में वहां मौजूद स्टाफ भी कोई जानकारी देने से बचता रहा। वहीं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी गुरचेतन प्रकाश सिंह ने फोन तक नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी