इकरारनामा कर नहीं भरी ट्राले की किस्तें, एक पर केस

गांव रायकोट निवासी एक व्यक्ति से ट्राला खरीदकर उसकी किस्तें न भरकर व्यक्ति के पर केस दर्ज किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:09 PM (IST)
इकरारनामा कर नहीं भरी ट्राले की किस्तें, एक पर केस
इकरारनामा कर नहीं भरी ट्राले की किस्तें, एक पर केस

जासं, बठिडा : गांव रायकोट निवासी एक व्यक्ति से ट्राला खरीदकर उसकी किस्तें न भरकर व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की और बाद में ट्राले पर फर्जी नंबर लगाकर उसे वापस कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर बुध सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर कालोनी संगरूर ने बताया कि आरोपित कुलविदर सिंह निवासी गांव रायकोट ने उसके पास से 14 टायर वाला ट्राला नंबर पीबी-13 एडब्लू-9155 जुलाई 2019 को खरीदा था। आरोपित ने उसके साथ इकरारनामा किया था कि वह ट्राले की रहती बाकी किस्तें वह खुद भर देगा, लेकिन आरोपित ने किस्तें नहीं भरी। जब उसने आरोपित को उसका ट्राला वापस करने के लिए कहा तो आरोपित ने ट्राले पर फर्जी नंबर लगाकर उसे वापस कर दिया।

chat bot
आपका साथी