जिले में नहीं मिला कोई नया मरीज

मंगलवार को जिले में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला जबकि एक मरीज स्वस्थ हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:49 PM (IST)
जिले में नहीं मिला कोई नया मरीज
जिले में नहीं मिला कोई नया मरीज

जासं,बठिडा: मंगलवार को जिले में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला, जबकि एक मरीज स्वस्थ हुआ है। वहीं मंगलवार को भी किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। इस समय जिले में कुल 18 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 12 मरीज घरेलू एकांतवास में हैं। इसके अलावा जिले में अब तक 664687 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। एक दिन में मिले 45 नए मरीज जिले में डेंगू का डंक में प्रतिदिन तीखा होता जा रहा है। डीसी बी श्रीनिवासन के बाद अब वन विभाग बठिडा के रेंज आफिसर अमरिदर सिंह भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। वह भी पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ एक ही दिन में बठिडा जिले में 45 नए डेंगू पाजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार तक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 184 थी, जोकि 24 घंटे के भीतर 229 पर पहुंच गई है।

सेहत विभाग की रिपोर्ट अनुसार 229 मरीजों में से 215 मरीज बठिडा सिटी शहर से से मिले हैं, जबकि 14 मरीज ग्रामीण एरिया के हैं। इनमें 103 मरीज प्राइवेट और 126 मरीज सरकारी अस्पतालों से मिले हैं, जबकि 380 डोर-टू-डोर लारवा मिला चुका है। इसके अलावा 19 सरकारी दफ्तरों से भी लारवा अब तक मिल चुका है। दूसरी तरफ डेंगू का इलाज कराने के लिए लोग सिविल अस्पताल के बजाय प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में प्रबंध व लापरवाही के चलते मरीज वहां पर जाने से कतराते हैं। हालांकि लगातार मरीजों की बढ़ रही संख्या के बाद सेहत विभाग ने अपनी एंटी लारवा टीमों को सतर्कता बरते हुए कार्यप्रणाली को तेज करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि संवेदनशील क्षेत्रों को चयनित करें। वहां की अच्छी तरह से जांच करें व डेंगू व मलेरिया के लारवे को नष्ट करें ताकि मच्छर पैदा ही न हो सके।

chat bot
आपका साथी