एनएचएम सेहत कर्मियों ने सरकार की नोटिफिकेशन की कापियां जला प्रदर्शन किया

रेगुलर होने की मांग के लिए कच्चे सेहत कर्मचारियों ने चौथे दिन हड़ताल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:48 PM (IST)
एनएचएम सेहत कर्मियों ने सरकार की नोटिफिकेशन की कापियां जला प्रदर्शन किया
एनएचएम सेहत कर्मियों ने सरकार की नोटिफिकेशन की कापियां जला प्रदर्शन किया

संस, बठिडा : रेगुलर होने की मांग के लिए कच्चे सेहत कर्मचारियों ने चौथे दिन हड़ताल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय सेहत मिशन के तहत कार्य कर रहे बठिडा के कर्मचारी ने कहा कि उनको सरकार की तरफ से नौ प्रतिशत वेतन बढ़ावे की शर्त मंजूर नहीं है। इसके उपरांत उन्होंने सरकार के इस नोटिफिकेशन की कापियां जलाई। उन्होंने कहा कि अब व सामूहिक तौर पर एनएचएम मुलाजिम इस्तीफा सरकार को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। डाक्टर सरकारी नौकरियां छोड़कर भाग रहे हैं। अंत समय में सरकार के साथ एनएचएम के मुलाजिम ही खड़े हैं, लेकिन हमें पक्का नहीं किया तो सरकार की स्थिति पर काबू नहीं आएगा।

chat bot
आपका साथी