जिले में प्रवेश के लिए दोनों डोज या नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

जिला मेजिस्ट्रेट बी श्रीनिवासन ने कोविड-19 के लिए 30 सितबर 2021 तक नए आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:59 PM (IST)
जिले में प्रवेश के लिए दोनों डोज या नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
जिले में प्रवेश के लिए दोनों डोज या नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

जागरण संवाददाता, बठिडा,: जिला मेजिस्ट्रेट बी श्रीनिवासन ने कोविड-19 के लिए 30 सितबर 2021 तक नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जिले में वह यात्री ही दाखिल हो सकते हैं जिनके कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगे हों या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगटिव रिपोर्ट हो। अगर यात्री के पास इन में से कुछ भी नहीं तो टेस्ट करवानी जरूरी होगा।

उन्होंने कहा कि इनडोर में 150 व बाहरी फंक्शन के लिए 300 लोग एकत्र किए जा सकेंगे। समागम के दौरान कोविड नियमों का पालन होना जरूरी है। जिले में मौजूद बार, सिनेमा, रेस्टोरेंट, स्पा, स्वीमिग पूल, कोचिग सेंटर, खेल कांप्लेक्स, जिम, माल, अजायब घर, चिड़ियाघर 50 प्रतिशत समर्था के साथ चलाए जा सकते हैं, लेकिन वहां के स्टाफ का टीकाकरण होना जरूरी है। स्कूल के हर टीचिग व नान टीचिग स्टाफ के वैक्सीनेशन लगी होनी चाहिए। साथ ही जिले में कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए मास्क न डालने वाले लोगों को जुर्माना किया जाएगा। जिले में सिर्फ एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव वीरवार जिले में सिर्फ एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।

डीसी बी श्रीनिवासन ने बताया कि इस समय जिले में कुल 14 केस एक्टिव हैं, जिनमें 13 मरीज घरेलू एकांतवास में हैं। अब तक कुल 512904 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 41665 पाजिटिव केस आए और 40610 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं जिले में अब तक 612671 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसमें 59594 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। इसके अलावा 18 से 44 साल तक 243271 व्यक्तियों, 45 से 60 साल तक 89692 व्यक्तियों और इसी तरह 60 साल से और ज्यादा उम्र के 45995 बुजुर्गों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी