अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर करवाएं : स्वामी ब्रह्म मुनि

सरकार की हिदायतों के अनुसार 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को आगे आकर अपना कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए ताकि इस वायरस के फैलने पर काबू पाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:43 PM (IST)
अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर करवाएं : स्वामी ब्रह्म मुनि
अफवाहों से बचें और टीकाकरण जरूर करवाएं : स्वामी ब्रह्म मुनि

संवाद सूत्र, भगता भाईका : सरकार की हिदायतों के अनुसार 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को आगे आकर अपना कोविड वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए ताकि इस वायरस के फैलने पर काबू पाया जा सके। यह जानकारी विवेक मिशन चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संचालक स्वामी ब्रह्म मुनि जी ने टीकाकरण कैंप का उद्घाटन करने के मौके दी। विवेक आई चेरिटेबल अस्पताल में लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप संत गंगा राम जी ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवाई हैं और उसके बाद अभी तक उन्हें कोई भी तकलीफ नहीं हुई। इस मौके पर ब्लाक एजुकेटर संजीव शर्मा, डा. स्वर्णजीत सिंह, हरदीश कौर, रुपिदर कौर, किरणदीप कौर, जगमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि हाजिर थे। इस दौरान स्वामी ब्रह्म मुनि जी की तरफ से सरकारी अस्पताल की टीम के सदस्यों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी