कार व बस की टक्कर में करीब 30 लोग जख्मी

मानसा मेन रोड पर पंजाब रोडवेज की बस व कार की टक्कर में 30 लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:41 PM (IST)
कार व बस की टक्कर में करीब 30 लोग जख्मी
कार व बस की टक्कर में करीब 30 लोग जख्मी

संसू, सरदूलगढ़: फत्ता मालोका के पास सिरसा-मानसा मेन रोड पर पंजाब रोडवेज की बस व कार की टक्कर में 30 लोग जख्मी हो गए।

सरदूलगढ़ से मानसा जा रही पंजाब रोडवेज की बस सामने से आ रही एक कार के साथ टकरा गई। हादसे दौरान कार चालक मौके से फरार हो गए। दुर्घाटना के बारे आसपास के लोगों को पता चला तो वह मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। जिला परिषद के चेयरमैन बिक्रम मोफर ने अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचकर जख्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सभी जख्मी खतरे से बाहर हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पत्रों के बयान लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। खड़ी कार से टकराई बलैरो, बड़ा हादसा होने से टला शुक्रवार सुबह रामपुरा फूल के भीड़भाड़ वाले बैंक बाजार में एक बलैरो कार एक स्विफ्ट कार से टकरा गई और उसे कुछ फीट तक घसीटकर ले गई। हालांकि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, किंतु कार की टक्कर से बिजली का खंभा उखड़ने से उक्त क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई।

दरअसल, शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे स्थानीय बैंक बाजार में एक बलैरो कार अचानक वहां खड़ी स्विफ्ट कार से टकरा गई। सूत्रों ने बताया कि बलैरो कार की रफ्तार तेज होने के कारण उसके ब्रेक फेल हो गई थी। इस दौरान सड़क पर जा रहे दोपहिया वाहन को बचाते समय यह हादसा हुआ। टक्कर लगने से दोनों कारों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

chat bot
आपका साथी