जमानत पर आए युवक की आग लगाकर की थी हत्या

शव मिलने के मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:30 PM (IST)
जमानत पर आए युवक की आग लगाकर की थी हत्या
जमानत पर आए युवक की आग लगाकर की थी हत्या

जासं, बठिडा : गांव मलूका में धान के खेत से शनिवार को अधजला शव मिलने के मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई युवक की मां के बयान पर की है। शव मिलने के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों के बारे में पता नहीं लगा पाई है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

थाना दयालपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव मलूका निवासी इंदरजीत कौर ने बताया कि नछत्तर सिंह उसका बेटा था। उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी। उसका आठ साल का क बेटा भी है। कुछ समय पहले बाजाखाना पुलिस ने उसके नछत्तर सिंह पर चोरी का मामला दर्ज कर उसे फरीदकोट जेल भेज दिया था। 20 अक्टूबर को उसका बेटा जमानत लेकर बाहर आया था। 23 अक्टूबर को नछतर सिंह व उसका परिवार घर पर मौजूद था। इस दौरान गांव कल्याण सुक्खा निवासी मंजीत सिंह व कर्मजीत सिंह उसके घर आए। वह नछत्तर सिंह को गांव राजोवाल तक लेकर जाने की बात कहकर अपने साथ ले गए। देर शाम तक उसका बेटा घर वापस नहीं आया तो उसने मंजीत सिंह के मोबाइल पर किया तो उसके बेटे नछतर सिंह ने बात की और कहा कि वह जल्द घर पहुंच जाएगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब उसका बेटा घर नहीं पहुंचा तो उसने दोबारा मंजीत को फोन किया तो उसने बताया कि नछतर सिंह उसी समय घर के लिए निकल गया था। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। पूरी रात बेटा वापस नहीं लौटने पर जब 24 अक्टूबर की सुबह उसका पति मस्सा सिंह बेटे की तलाश करने के लिए पहुंचा तो धान के खेत में बेटे का अधजला शव मिला। जब उन्होंने खेत में बने मोटर वाले कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसके बेटे के कपड़े व चप्पल को भी जलाया हुआ था। खेतों के पास उक्त मोटरसाइकिल भी खड़ा हुआ था, जिसपर उसका बेटा बैठकर गया था।

इंदरजीत कौर ने बताया कि उसके बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या करने के बाद शव को आग लगाकर खुर्दबुर्द करने की कोशिश की है।

chat bot
आपका साथी