एमआरएसपीटीयू को मिला ग्रीन चैंपियन अवार्ड

एमआरएसपीटीयू बठिडा को वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन कैंपस प्रोग्राम के तहत स्वच्छता अवार्ड के लिए चुना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:18 PM (IST)
एमआरएसपीटीयू को मिला ग्रीन चैंपियन अवार्ड
एमआरएसपीटीयू को मिला ग्रीन चैंपियन अवार्ड

जागरण संवाददाता, बठिडा: भारत सरकार के मानवीय स्त्रोत विकास मंत्रालय के अधीन महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल आफ रूरल एजुकेशन ने महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमआरएसपीटीयू) बठिडा को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन कैंपस' प्रोग्राम के तहत स्वच्छता अवार्ड के लिए चुना है।

सहायक प्रोफेसर केमिस्ट्री व यूनिवर्सिटी के नेशनल सर्विस स्कीम के इंचार्ज डा. मीनू ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने स्वच्छता पुरस्कार विभिन्न मापदंडों के तहत हासिल किया है। इसमें साफ-सुथरा वातावरण, बारिश के पानी की संभाल, जल संभाल, सोलर पावर, ऊर्जा की संभाल, कचरा प्रबंधन, विशाल हरा-भरा कैंपस प्रमुख हैं। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान की तरफ संस्थाओं का ध्यान केंद्रित करना है। डा. मीनू ने कहा कि यूनिवर्सिटी की एनएसएस विग टीम में शामिल 10 एनएसएस अधिकारी, 50 स्टाफ मेंबर व 25 वालंटियरों ने मेहनत कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। वहीं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर बूटा सिंह सिद्धू ने अवार्ड के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में ग्रीन कैंपस विकसित करने में एनएसएस विग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में हरियाली को महत्व दिया जाता है ताकि वातावरण पूरी तरह से शुद्ध रहे। यहां प्रदूषण की कोई जगह नहीं है। साथ ही बारिश का पानी सहेजने के उपाय किए जाते हैं ताकि धरती में गिर रहे जलस्तर को बचाया जा सके। बारिश का पानी बचाने के लिए सभी को उपाय करने चाहिएं। इस मौके पर डीन अकादमिक व कैंपस के डायरेक्टर डा. सवीना बंसल, रजिस्ट्रार डा. गुरिदरपाल सिंह बराड़, डीन खोज व विकास प्रो. डा. जसबीर सिंह हुंदल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी