राजगढ़ कुब्बे में फैली मुंह खुर की बीमारी, अब तक 50 पशुओं की मौत

पशुओं में होने वाली मुंह खुर की बीमारी ने एक बार फिर से क्षेत्र में अपने पैर पसार लिए हैं जिससे प्रतिदिन पशुओं की मौत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 04:35 PM (IST)
राजगढ़ कुब्बे में फैली मुंह खुर की बीमारी, अब तक 50 पशुओं की मौत
राजगढ़ कुब्बे में फैली मुंह खुर की बीमारी, अब तक 50 पशुओं की मौत

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : पशुओं में होने वाली मुंह खुर की बीमारी ने एक बार फिर से क्षेत्र में अपने पैर पसार लिए हैं जिससे प्रतिदिन पशुओं की मौत हो रही है। गांव राजगढ़ कुब्बे की बात करें तो इस गांव में इस बीमारी का प्रकोप बहुत ज्यादा है जिसके कारण जहां पूरे गांव में भी इस बीमारी ने 50 जानवरों की जान ले ली है। वहीं पिछले कुछ दिनों में एक गरीब परिवार की पांच भैंसों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर उक्त गांव के पीड़ित रेशम सिंह ने बताया कि मुंह खुर से पशुओं में ऐसी बीमारी फैल जाती है जिससे पशुओं के मुंह से लार टपकने लगती है और पैरों में सूजन आने के कारण जानवर हरा चारा खाना बंद कर देते हैं और तेज बुखार होने के कारण थोड़े समय के बाद जानवर मर जाता है और उनके जानवरों के साथ भी ऐसा ही हुआ है। कुछ ही दिनों में उनके घर की पांच भैंसें मर गई। अब तक पूरे गांव की बात करें तो 50 जानवरों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि वह जानवरों से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे जो अब बहुत मुश्किल हो गया है। फसलों का भी बुरा हाल है। पीड़ित रेशम सिंह ने बाकी लोगों से अपने पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सा उपचार लेने की अपील की और साथ ही पशु स्वास्थ्य विभाग पर बीमारी की रोकथाम के लिए समय पर पशुओं का टीकाकरण नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि वैक्सीन में देरी या वैक्सीन न लगाने के कारणों की पूरी जांच की जानी चाहिए तथा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि प्रभावित परिवार अपनी आजीविका के लिए जानवरों की खरीद कर सकें।

chat bot
आपका साथी